रूपेश सिंह हत्याकांडः 22 दिन के बाद पकड़ा गया शूटर, एसएसपी बोले-पचास से अधिक लोगों से पूछताछ, हत्या के पीछे रोडरेज का मामला 

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2021 19:30 IST2021-02-03T15:21:06+5:302021-02-03T19:30:18+5:30

पटना हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइन्स के प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले रूपेश कुमार सिंह (40) की अपराधियों ने 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

patna Rupesh Singh murder case police solved high profile indigo manager shooter arrested 22 days bihar cm nitish kumar | रूपेश सिंह हत्याकांडः 22 दिन के बाद पकड़ा गया शूटर, एसएसपी बोले-पचास से अधिक लोगों से पूछताछ, हत्या के पीछे रोडरेज का मामला 

ट्रैकिंग में स्थानीय लोगों का सहयोग मिला, सीटीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें चार-पांच दिन लग गए. (file photo)

Highlights पटना एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या के लिए 4 बार प्रयास किया.ठेकेदारी का विवाद भी सामने आया उस पर भी जांच की गई. ऐसी सूचना आई की रूपेश जमीन के धंधे में लगे थे इसकी भी जांच की गई. जानकारी आई कि 2 बाइक पर चार लोग सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में 4 अपराधी दिखे.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के पीछे रोडरेज का मामला बताया जा रहा है. घटना के करीब 22 दिन बाद एक शूटर को अरेस्ट किया गया.

पुलिस की टीम ने कई मशक्कतों और छानबीन के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है. एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसआईटी, सीआईडी और एफएसएल की टीम लगातार काम कर रही थी.एसएसपी के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि नवंबर में छठ के आसपास राजवंशी नगर से पहले रूपेश की कार की टक्कर उसके बाइक से हुई थी.

पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6.58 पर उनकी हत्या की गई थी

उस वक्त दोनों में बहस हुई थी और मारपीट की नौबत आ गई थी. तभी से आरोपी ने रूपेश की कार का पीछा करना शुरू कर दिया था. पटना एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी की शाम 6.58 पर उनकी हत्या की गई थी. पचास से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. उनके फोन नंबर खंगाले गए. पटना एसएसपी ने बताया कि अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या के लिए 4 बार प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पहले खबर आई कि स्टैंड का विवाद था. उस पर हमलोगों ने काम किया.

सीटीटीवी फुटेज खंगाले, इसमें चार-पांच दिन लग गए

ठेकेदारी का विवाद भी सामने आया उस पर भी जांच की गई. ऐसी सूचना आई की रूपेश जमीन के धंधे में लगे थे इसकी भी जांच की गई. पहली जानकारी आई कि 2 बाइक पर चार लोग सवार थे. सीसीटीवी फुटेज में 4 अपराधी दिखे. हमलोगों ने उसे ट्रैक किया, ट्रैकिंग में स्थानीय लोगों का सहयोग मिला, सीटीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें चार-पांच दिन लग गए.

अपराधी गोली मारकर पुनाईचक से आर ब्लॉक-दीघा रोड पर चढे़ थे और इंद्रपुरी-महेशनगर इसके बाद बेली रोड होते हुए रुकनपुरा पुल पार किया. इसके बाद वे लोग गायब हो गए. इसतरह हमें यह लगा कि अपराधी उसी इलाके के होंगे. 12 जनवरी कको दिन के तीन बजे से अपराधी वहां थे और घटना को अंजाम देने तक वहीं आसपास थे.

2 बजकर 58 मिनट अपराधी दिखे वहां पर चाय पी थी

पुनाईचक राजवंशी नगर मंदिर के पास उस दिन 2 बजकर 58 मिनट अपराधी दिखे वहां पर चाय पी थी. 12 जनवरी को उसने अपने तीन साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ऋतुराज को इस वारदात से पहले ये मालूम नहीं था कि रूपेश कौन है.

हत्याकांड के अगले दिन अखबारों के माध्यम से उसे पता चला कि रूपेश पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो का स्टेशन हेड था. पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को पटना के आरके नगर से दबोचा हैं. उसके तीन साथियों की तलाश जारी है.

ऋतुराज इससे पहले कभी जेल नहीं गया

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को दबोचा, उसके बाद हत्या का कारण पता चला. उनके मुताबिक, ऋतुराज इससे पहले कभी जेल नहीं गया है. हालांकि उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि काफी जांच के बाद हमलोग इस नजीते पर पहुंचे कि हमारा जो टारगेट है वह यहीं पर है.

घटना के दिन दोपहर 1:30 बजे से उस शख्स का मोबाइल बंद है. 2:30 बजे घटना के लिए चला है. इसके बाद मोबाइल रात भर बंद रहा. अगले दिन यानी 13 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे मोबाइल थोडी देर के लिए ऑन होता है. 13 तारीख को मोबाइल रांची में खुलता है.  इससे यह स्पष्ट हो गया कि यही आदमी हत्या में शामिल है.

Web Title: patna Rupesh Singh murder case police solved high profile indigo manager shooter arrested 22 days bihar cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे