पटनाः पत्नी और बेटी को गोली मारकर हत्या, खुद को भी उड़ाया, आखिर क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2022 05:28 PM2022-04-28T17:28:25+5:302022-04-28T17:29:07+5:30

बिहार के पटना का मामला है. ट्रिपल मर्डर की यह वारदात गर्दनीबाग थाना के पुलिस कॉलोनी में हुई.

patna husband shoot wife daughter after murder commits suicide Divorced shot dead bihar police case | पटनाः पत्नी और बेटी को गोली मारकर हत्या, खुद को भी उड़ाया, आखिर क्या है पूरा मामला

लोग घर से बाहर निकले तो देखा के बीच सड़क पर एक साथ खून से लथपथ तीन लाशें पड़ी हुई हैं.

Highlights राजीव रिटायर आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था.राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है.ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के अनिसाबाद में आज एक सनकी शख्स ने अपनी पत्नी व बेटी को बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला और खुद आत्महत्या कर ली. तीनों की गोली लगने से मौत हो गई. पटना में दिनदहाड़े घटित ट्रिपल मर्डर की इस घटना से सनसनी फ़ैल गई.

ट्रिपल मर्डर की यह वारदात गर्दनीबाग थाना के पुलिस कॉलोनी में हुई. राजीव रिटायर आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था. बताया जाता है कि राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और इस महिला से उसने दूसरी शादी की थी. पुलिस कॉलोनी में हुए इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

लोग घर से बाहर निकले तो देखा के बीच सड़क पर एक साथ खून से लथपथ तीन लाशें पड़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि राजीव ने बेगूसराय से पटना आकर इस घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी और बेटी मायके से लौट रही थी. दोनों पुलिस कॉलोनी मोड से पैदल चलकर अपने किराए के मकान की तरफ जा रही थीं.

इसी दौरान पहले से घात लगाए राजीव ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी सचिवालय गर्दनीबाग थाना समेत कई पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया है जिससे वारदात को अंजाम दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे को पुलिस टीम खंगालने में जुट गई है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. 

इस संबंध में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि 12.40 में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में एएसपी सचिवालय, थाने की पुलिस हम सभी अनिसाबाद स्थित पुलिस कॉलोनी में पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की गयी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पता चला कि राजीव कुमार की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, उनसे एक बच्ची थी जिसका नाम संस्कृति था. पत्नी की मौत के बाद राजीव ने अपनी साली शशिप्रभा से दूसरी शादी की. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. मृतक महिला सचिवालय में काम करती थी. बेटी भी उसी के साथ रहती थी.

Web Title: patna husband shoot wife daughter after murder commits suicide Divorced shot dead bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे