पटनाः तीन बच्चों के पिता ने 13 साल की किशोरी का हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज करने के लिए तीन दिन दौड़ाया, परिजन ने लगाए आरोप
By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2021 17:21 IST2021-11-01T17:20:43+5:302021-11-01T17:21:33+5:30
बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र का मामला है. घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे छोड़ दिया गया.
पटनाः बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक नाबालिग से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसमें एक अधेड़ व तीन बच्चों के पिता ने 13 साल की एक किशोरी को गंगा नदी के किनारे झोपड़ी में ले जाकर हाथ-पांव बांधकर अपनी हवश का शिकार बनाया.
सबसे दुखद बात तो यह है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस इसे छेडखानी और पॉक्सो एक्ट का मामला बता रही है. जबकि पीडिता के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. रविवार की शाम में पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है. पीड़िता ने बताया है कि आरोपी सूरज ने उसे गंगा किनारे एक झोपड़ी में ले जाकर उसके हाथ और पांव बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो उसने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से पीडिता के परिवार वालों ने जब विरोध किया तो आरोपी के परिजनों ने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट भी की. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसे छोड़ दिया गया.
इसके बाद परिजनों ने जब आरोपित को थाने से छोड़ देने का विरोध किया तब दोबारा उसे गिरफ्तार किया गया.पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज करने में देरी की. घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने में आनाकानी की.
लेकिन काफी हंगामे के बाद अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराई गई. तबतक पीडिता और परिजन इंसाफ के लिए थाने में बैठे रहे. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है.