पटना: ट्रेन में GRP थाना प्रभारी द्वारा TTE पर हमले पर हुई कार्रवाई, अधिकारी हुए लाइन हाजिर, जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2022 09:50 AM2022-07-08T09:50:18+5:302022-07-08T09:58:15+5:30

मामले में जब पुलिस अधीक्षक से पूछा गया कि ट्रेन में जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा टीटीई पर हमले पर आपको क्या कहना है, तो उन्होंने कहा, "हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है।"

Patna Action taken attack TTE dinesh kumar singh GRP station in-charge sunil kumar singh train officers bhaktiyarpur station viral video | पटना: ट्रेन में GRP थाना प्रभारी द्वारा TTE पर हमले पर हुई कार्रवाई, अधिकारी हुए लाइन हाजिर, जांच जारी

पटना: ट्रेन में GRP थाना प्रभारी द्वारा TTE पर हमले पर हुई कार्रवाई, अधिकारी हुए लाइन हाजिर, जांच जारी

Highlightsट्रेन में जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा टीटीई पर हमले में कार्रवाई हुई है। आरोपी जीआरपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही घटना की जांच हो रही है, जो भी दोषी पाया जाएग उसके खिलाफ कार्रवाी होगी।

पटना:बिहार में एक ट्रेन में खुद पर हमला होने का आरोप लगाते हुए एक टिकट निरीक्षक (टीटीई) का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना के प्रभारी को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

जीआरपी थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई

पटना राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक, यह घटना बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी और इस मामले को लेकर बख्तियारपुर में जीआरपी थाना प्रभारी के पद पर तैनात अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया है। 

क्या था पूरा मामला

इस पर बोलते हुए मंडल ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी तक केवल अवर निरीक्षक जिन्हें हाथापाई में चोट आई हैं और उनका इलाज चल रहा है, का बयान प्राप्त हुआ और उसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है कि वरिष्ठ टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने पहले उन्हें एक सीट की पेशकश की थी लेकिन अचानक बाद में जब वह किसी अन्य को उपकृत करना चाहते थे, उन्हें उठने के लिए कहा।’’ 

टीटीई की उक्त ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर जीआरपी कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है।" 

पीड़ित टीटीई ने लगाया जीआरपी पर आरोप

उल्लेखनीय है कि घटना के बारे में टीटीई का रोते हुए और यह आरोप लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया कि जीआरपी उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रहा है। हालांकि मंडल ने यह स्पष्ट किया कि टीटीई जिस भी जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत करते वहां जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पूर्व से दिए हुए हैं। 

जांच जारी है, दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मामले में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस केस के जांच का जिम्मा राजकीय रेल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुशांत चंचल को सौंपा गया है और उनकी जांच रिपोर्ट आने पर दोनों पक्षों में जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

Web Title: Patna Action taken attack TTE dinesh kumar singh GRP station in-charge sunil kumar singh train officers bhaktiyarpur station viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे