पटनाः 1000 रुपये रंगदारी नहीं देने थोक कारोबारी प्रमोद बागला की गोली मारकर हत्या, बेटे और स्टाफ को भी मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2022 16:04 IST2022-03-30T16:02:47+5:302022-03-30T16:04:27+5:30
बिहार की राजधानी पटना का मामला है. हत्या के बाद आक्रोशित नागरिकों ने चौक मोड के समीप ठेला पर शव रखकर अशोक राजपथ जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है. प्रमोद बागला पटना सिटी के बडे़ व्यावसायी माने जाते हैं.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में हत्या की घटनाओं में एकबार फिर इजाफा हो गया है. आज हथियारबंद बेखौफ चार अपराधियों नें दिनदहाड़े तिल तेल के थोक कारोबारी प्रमोद बागला (55 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी.
इसबीच पिता को बचाने आए उनके 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक बागला उर्फ गोलू को भी अपराधियों में पेट में गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि कर्मचारी छोटू को भी गोली छूते निकल गई. हत्या कर अपराधी गली में फायरिंग करते पैदल निकल गए. बताया जाता है कि एक हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
घटना पटना सिटी के चौक थाना इलाके के धर्मशाला गली की है. मृतक प्रमोद बागला तिल के कारोबारी थे. कारोबारी प्रमोद बागला प्रतिदिन के भांति अपने कारोबार को लेकर जा रहे थे की पहले से घात लगाएं अपराधियों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी किया. हत्या के बाद आक्रोशित नागरिकों ने चौक मोड के समीप ठेला पर शव रखकर अशोक राजपथ जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
नागरिकों का आरोप है कि हत्या के आधा घंटा बाद चौक पुलिस पहुंची. पुलिस को भी नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित नागरिक जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है. प्रमोद बागला पटना सिटी के बडे़ व्यावसायी माने जाते हैं.
तिल तेल फैक्ट्री के कर्मचारी विजय राय ने बताया कि लगभग दस बजे कर्मचारी छोटू कारखाना खोला है. थोड़ी देर बाद व्यवसायी प्रमोद बागला कारखाना आए. कारखाना में घुसने के बाद फिर गेट पर आए. इसी दौरान चार-पांच अपराधी उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. कर्मचारी की मानें तो अपराधियों ने व्यवसायी के शरीर में लगभग आधा दर्जन गोली मारे.
गोली लगते ही व्यवसायी जमीन पर गिर पडे़. वहीं पिता को बचाने आया 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ गोलू को भी अपराधियों ने पेट में गोली मारकर घायल कर दिया. कर्मचारी छोटू के शरीर को छूते गोली निकल गई. हत्या के बाद दो अपराधी मिरचाई गली में फायरिंग करते पिस्तौल लहराते अशोक राजपथ की ओर निकल गए.
पुलिस घटनास्थल से लेकर गलियों में बिखरे आधा दर्जन से अधिक गोली एकत्र किए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर आसपास के सीमा को सील कर दिया गया है एवं पुलिस सिसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.