पालघरः दो परिवारों के बीच व्हाट्सअप स्टेटस को लेकर हंगामा, विवाद में महिला की गई जान, जानें मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2022 17:31 IST2022-02-14T16:46:18+5:302022-02-14T17:31:41+5:30
व्हाट्सअप स्टेटस को लेकर शुरू हुए विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसकी वजह से 48 साल की महिला बुरी तरह जख्मी हो गई जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

दौरान दोनों परिवारों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया जिसमें लीलावती देवी प्रसाद की पसलियों में गंभीर चोटें आई।
पालघरः स्मार्टफोन ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है लेकिन अब यही मोबाइल फोन की वजह से दो परिवारों में कलह का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो परिवारों के बीच व्हाट्सअप स्टेटस से शुरू हुए विवाद में एक महिला की जान चली गई।
व्हाट्सअप स्टेटस को लेकर शुरू हुए विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसकी वजह से 48 साल की महिला बुरी तरह जख्मी हो गई जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पालघर के शिवाजी नगर क्षेत्र के बोईसर में हुई इस घटना में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मृतका लीलावती देवी प्रसाद की 20 साल की बेटी ने व्हाट्सअप पर स्टेटस डाला था, लेकिन ये स्टेटस पड़ोस में रहने वाली उसकी दोस्त को पसंद नहीं आया। उसे लगा कि ये स्टेटस उसके बारे में है, जिसके बाद लीलावती के पड़ोसी उसके घर पहुंच गए।
इस दौरान दोनों परिवारों के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया जिसमें लीलावती देवी प्रसाद की पसलियों में गंभीर चोटें आई। आननफानन में घायल लीलावती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि महिला को अन्य बीमारियां भी थी लेकिन उसकी मौत गंभीर चोट लगने के कारण हुई है।
लीलावती की बेटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने व्हाट्सअप स्टेटस अपनी पड़ोसी दोस्त को लेकर नहीं डाला था। उसने समान्य स्टेटस डाला था। पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर बोईसर पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़की, उसकी मां, भाई और बहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के लिए आईपीसी की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
आरोपियों को लोकल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी सुरेश कदम का कहना है कि व्हाट्सअप स्टेटस में नाबालिग को लेकर कुछ भी नहीं मिला है।