पलामू में ग्रामीण की हत्या, नाराज लोगों ने नक्सली और उसकी पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, भूमि विवाद पर झगड़ा

By एस पी सिन्हा | Published: January 2, 2021 04:01 PM2021-01-02T16:01:32+5:302021-01-02T16:02:52+5:30

झारखंड के पलामू जिले के उग्रवाद प्रभावित मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में शनिवार तड़के भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में एक माओवादी और दो लोगों की मौत हो गई.

Palamu men killed angry people beat Naxalite and his wife sticks baton quarrel over land dispute jharkhand | पलामू में ग्रामीण की हत्या, नाराज लोगों ने नक्सली और उसकी पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, भूमि विवाद पर झगड़ा

मारा गया उग्रवादी प्रगास सिंह जेजएमपी संगठन का पूर्व सदस्‍य रहा है.

Highlightsआक्रोशित ग्रामीणों ने नक्सली और उसकी पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई की जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.नक्सली प्रगास सिंह (36) माओवादी दस्ते से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था.मेदिनीनगर से एक विशेष पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

रांचीः झारखंड के पलामू जिले के उग्रवाद प्रभावित मनातू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में ग्रामीण विनोद सिंह की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने माओवादी प्रगास सिंह गंझू और उसकी पत्नी प्रेमनी देवी को पीट-पीटकर मार डाला.

घटना एक जनवरी की रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. एसपी ने बताया जो प्रारंभिक सूचना मिली है, उसके मुताबिक प्रगास सिंह गंझू माओवादी था. वह अपने घर आया था.

इसी दौरान एक जनवरी की रात नशे की हालत में गांव के विनोद सिंह के साथ उसकी नोक-झोंक हो गई. इसी दौरान माओवादी प्रगास सिंह गंझू ने भरठुआ बंदूक से विनोद को गोली मार दी. जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्‍साए ग्रामीणों ने नक्‍सली प्रकाश सिंह और उसकी पत्‍नी तेरंगनी देवी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

घटनास्थल बिहार सीमा से सटा हुआ अति नक्सल प्रभावित है. मारा गया उग्रवादी प्रगास सिंह जेजएमपी संगठन का पूर्व सदस्‍य रहा है. एसपी संजीव कुमार का कहना है कि विनोद के साथ माओवादी प्रगास का पूर्व से कोई विवाद था या नहीं. इसके बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कुंडीलपुर गांव काफी सुदूरवर्ती गांव है. वहां पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वैसे भूमि विवाद की बात सामने आ रही है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.

Web Title: Palamu men killed angry people beat Naxalite and his wife sticks baton quarrel over land dispute jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे