शादी से पहले फोन पर बात करना घरवालों को नागवार, दोनों को मार दी गोली
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 5, 2018 11:28 IST2018-01-05T11:12:36+5:302018-01-05T11:28:54+5:30
पाकिस्तान की रहने वाली लड़की और उसके मंगतेर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मामा ने ही की है।

crime
समाज में झूठी शान को बचाने के लिए पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक लड़का और लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया है। लड़की और उसके मंगतेर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई है क्योंकि दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे से फोन पर बात की थी। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का सगा मामा था।
दरअसल मृतका नजीरान अपने होने वाले पति शाहिद से फोन पर बात कर रही थी। दोनों को बात करते हुए लड़की के मामा ने देख लिया और इस पर वह इतना ज्यादा भड़क गए कि गुस्से में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। नजीरान के मामा को इतनी छोटी सी बात नागवार थी कि दोनों शादी के पहले आपस में बात करें। पुलिस ने बताया कि नजीरान और शाहिद दोनों रिश्तेदार थे और घरवालों की मर्जी से इनका निकाह तय हुआ था।
बता दें कि पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं काफी होती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में जितने लोगों की मौत आतंकी घटनाएं और दुर्घटनाओं से नहीं होती, उससे ज्यादा महिलाओं की मौत घरवालों के हाथों ही होती है।
दिसंबर 2017 में रावलपिंडी में एक युवक ने अपनी बहन और उसकी पति की सिर्फ इसलिए मार दिया था क्योंकि दोनों परिवार की मर्जी के बिना शादी कर रहे थे। वहीं सिंध प्रांत में भी नवंबर 2016 में एक नए शादी-शुदा जोड़े को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि उन्होंने बिना घरवालों को बताए शादी की थी।