पाकिस्तानी नौका से 360 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तटरक्षक बल और एटीएस ने की कार्रवाई, छह अरेस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 8, 2022 10:16 AM2022-10-08T10:16:39+5:302022-10-08T11:17:36+5:30

तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के अपतटीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नौका से 360 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है।

Pakistani boat Al Sakar 6 crew members 50 kg heroin worth Rs 360 crores market value Indian Coast Guard ATS Gujarat | पाकिस्तानी नौका से 360 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तटरक्षक बल और एटीएस ने की कार्रवाई, छह अरेस्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम 360 करोड़ है।

Highlightsअंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम 360 करोड़ है।जांच के लिए जखाऊ बंदरगाह लाया जा रहा है। नौका में चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

अहमदाबादः भारतीय तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ संयुक्त अभियान में कर बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक दल के सदस्यों को अरेस्ट किया है। 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका दाम 360 करोड़ है।

आईसीजी अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है, यह घटना एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है, जब 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तटरक्षक बल और एटीएस ने अरब सागर में अल सकार नाम की नौका को अपने कब्जे में ले लिया तथा इससे 50 किलोग्राम हेराइन बरामद की। उन्होंने बताया कि नौका में चालक दल के छह सदस्य सवार थे और इसे आगे की जांच के लिए राज्य के जखाऊ बंदरगाह लाया जा रहा है। 

Web Title: Pakistani boat Al Sakar 6 crew members 50 kg heroin worth Rs 360 crores market value Indian Coast Guard ATS Gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे