पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास की भारी गोलीबारी, पिछले 15 दिनों से कर रहा संघर्ष विराम का उल्लंघन

By भाषा | Updated: April 21, 2020 14:14 IST2020-04-21T14:14:21+5:302020-04-21T14:14:21+5:30

पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। वह 15 दिन से गांव में गोला बरसा रहा है। गांव के लोग दहशत में हैं। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।

Pakistani army firing heavily the Line of Control Poonch violating ceasefire for the last 15 days | पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास की भारी गोलीबारी, पिछले 15 दिनों से कर रहा संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। (file photo)

Highlightsभारतीय सेना उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रही है और आखिरी समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलीबारी से तीन आम नागरिकों की मौत के बाद यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया है।

जम्मूः पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों और नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों में भीषण गोलाबारी की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “सुबह 11:20 बजे पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के कर्णी सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्षविराम तोड़ते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागना शुरु कर दिया।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रही है और आखिरी समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।

प्रवक्ता के अनुसार दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। पाकिस्तान पिछले 15 दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर रहा है। पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा क पास राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलीबारी से तीन आम नागरिकों की मौत के बाद यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलमवामा के अवंतीपोरा के बरसू इलाके में दोपहर करीब ढाई बजे गश्ती दल पर गोलीबारी की। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है। 

Web Title: Pakistani army firing heavily the Line of Control Poonch violating ceasefire for the last 15 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे