कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के नदी में गिरने से दूल्हा समेत 9 लोगों की हुई मौत, झपकी लेने से हुआ होगा हादसा

By आजाद खान | Updated: February 20, 2022 12:46 IST2022-02-20T11:42:21+5:302022-02-20T12:46:01+5:30

कोटा के एसपी केसर सिंह शेखावत के अनुसार, गाड़ी के नियंत्रण खो बैठने से यह घटना घटी है।

painful accident Kota 9 people died car going ujjain barat falling into the river rajasthan police engaged investigation | कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के नदी में गिरने से दूल्हा समेत 9 लोगों की हुई मौत, झपकी लेने से हुआ होगा हादसा

कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के नदी में गिरने से दूल्हा समेत 9 लोगों की हुई मौत, झपकी लेने से हुआ होगा हादसा

Highlightsराजस्थान के कोटा में एक गाड़ी के नदी में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है।यह गाड़ी बाराता को लेकर मध्य प्रदेश जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोटा: बारातियों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही एक कार के रविवार को यहां चंबल नदी में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दूल्हा भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि यह हादसा रविवार तड़के नयापुरा पुलिस थाना इलाके में उस समय हुआ, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार पुल से नदी में गिर गई। 

क्या है पूरा मामला

केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह सात बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। शेखावत ने बताया कि नदी में सात-आठ फुट गहराई में डूबी कार से शुरुआत में सात शवों को बाहर निकाला गया। बाद में दो और शवों को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बाराती राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा गांव से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रहे थे। 

झपकी लगने से हुआ होगा हादसा- पुलिस

शेखावत ने आगे कहा कि ‘‘संभवत: झपकी लगने के कारण चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। 

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत होना बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने जिलाधिकारी से बात करके पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’’ 

Web Title: painful accident Kota 9 people died car going ujjain barat falling into the river rajasthan police engaged investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे