Orange Alert For Delhi: ओखला अंडरपास में 'मौत', पुलिस ने जांच शुरू की

By धीरज मिश्रा | Updated: June 29, 2024 18:47 IST2024-06-29T18:35:07+5:302024-06-29T18:47:13+5:30

Okhla Underpass: राजधानी दिल्ली के ओखला अंडरपास में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Orange Alert For Delhi Okhla underpass one died delhi police | Orange Alert For Delhi: ओखला अंडरपास में 'मौत', पुलिस ने जांच शुरू की

फाइल फोटो

Highlightsबरसात बनी आफत, दिल्ली में 9 की गई जान ओखला अंडरपास में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Okhla Underpass: राजधानी दिल्ली के ओखला अंडरपास में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी साझा की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, ओखला अंडरपास में एक व्यक्ति के पानी में डूब जाने की सूचना पुलिस स्टेशन ओखला औद्योगिक क्षेत्र को मिली।

पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि एक व्यक्ति बेहोश होकर पानी में डूबा हुआ है। वहां पुलिस को मृतक का स्कूटर भी मिला है। पुलिस ने आगे कहा कि व्यक्ति को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

बारिश बनी आफत, गई 9 की जान

खबरों के अनुसार, दिल्ली में बीते दिनों हुई बरसात की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हुई। हल्की और तेज बरसात ने दिल्ली की सीविक एजेंसियों की पोल खोलकर रख दी। आम आदमी से लेकर राजनीतिक दिग्गजों के आवास पर पानी भर गया। पानी में डूबने से शनिवार तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जलभराव के कारण दिल्ली के कई अंडरपास से यातायात प्रभावित रही।

दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में बीते दिनों हुई बरसात ने 88 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के साथ ही दिल्लीवालों के लिए अगले चार दिन काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं। क्योंकि, अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। इस बीच दिल्ली के लोगों को 29 जून को जगह-जगह लगे जाम की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ा। आगे भी दिल्ली के लोगों को तैयार रहना होगा। 

Web Title: Orange Alert For Delhi Okhla underpass one died delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे