Operation Bhediya: बहराइच के बाद खंडवा में भेड़िये आतंक, हमला कर एक परिवार के 5 सदस्यों को किया घायल, शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2024 10:22 IST2024-09-07T10:21:45+5:302024-09-07T10:22:49+5:30

Operation Bhediya: परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं।

Operation Bhediya Wolf After Bahraich wolves terrorize Khandwa attacked injured 5 members a family raising noise neighbors others arrived and chased them away | Operation Bhediya: बहराइच के बाद खंडवा में भेड़िये आतंक, हमला कर एक परिवार के 5 सदस्यों को किया घायल, शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भगाया

file photo

HighlightsOperation Bhediya: खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।Operation Bhediya: पीड़ितों के अनुसार यह एक जानवर है (और झुंड नहीं)।Operation Bhediya: निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया था।

Operation Bhediya: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक परिवार के पांच सदस्यों पर भेड़िये ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हरसूद के पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीपीओ) संदीप वासकाले ने संवाददाताओं को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। एसडीओपी ने कहा, ‘‘परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं।

उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।’’ प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं। दामोर ने कहा, ‘‘जंगली जानवर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पीड़ितों के अनुसार यह एक जानवर है (और झुंड नहीं)।

हालांकि, यह निश्चित रूप से कहना मुश्किल है कि यह भेड़िया था।’’ डीएफओ ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित कथित वीडियो क्लिप के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कौन सा जानवर था। वीडियो में मुझे वह जानवर सियार जैसा दिखाई दे रहा है, जो भेड़िये से थोड़ा छोटा है।’’

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमले राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो महीनों में बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।

Web Title: Operation Bhediya Wolf After Bahraich wolves terrorize Khandwa attacked injured 5 members a family raising noise neighbors others arrived and chased them away

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे