बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 19, 2019 00:14 IST2019-06-19T00:14:47+5:302019-06-19T00:14:47+5:30

बच्ची अपने घर से कुछ दूर ही खेल रही थी इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्को अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

One person arrested in sexual harassment case | बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में छह वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब एक राहगीर ने दावा किया कि उसने करीब 40 साल के व्यक्ति को बच्ची को ‘अनुचित’ तरह से छूते हुए देखा।

बच्ची अपने घर से कुछ दूर ही खेल रही थी इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्को अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: One person arrested in sexual harassment case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली