राजस्थान: पूर्व बीजेपी नेता भंवर सिंह पलाड़ा समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया गैंग रेप का आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: January 29, 2022 22:20 IST2022-01-29T21:48:15+5:302022-01-29T22:20:13+5:30
महिला सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर पूर्व भाजपा नेता समेत अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की 376-डी (सामूहिक बलात्कार) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राजस्थान: पूर्व बीजेपी नेता भंवर सिंह पलाड़ा समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया गैंग रेप का आरोप
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने पूर्व बीजेपी नेता भंवर सिंह पलाड़ा समेत अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। महिला एसआई ने अपनी रिपोर्ट में पलाड़ा सहित 12 लोगों का नाम रिपोर्ट में दिया है।
महिला सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर पूर्व भाजपा नेता और उनके कर्मचारियों सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की 376-डी (सामूहिक बलात्कार) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Bhilwara, Rajasthan | On the complaint of woman sub-inspector, an FIR registered against (former BJP leader) Bhanwar Singh Palara and some other people including his staffers under various sections, including 376-D (gang rape) of the IPC.
— ANI (@ANI) January 29, 2022
महिला सब इंस्पेक्टर ने भंवर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, पूर्व बीजेपी नेता ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो खींची थी। आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया।
महिला ने कहा, कि जब वह नागौर जिले में तैनात थी, उस समय अजमेर आईजी कार्यालय में स्थानांतरण के लिए तत्कालीन नागौर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता से मुलाकात हुई थी। उन्होंने ने भंवर सिंह पलाड़ा का नंबर दिया था और कहा था कि इनसे संपर्क करने पर अजमेर आईजी कार्यालय में ट्रांसफर हो सकता है।
उस समय उसने मना कर दिया, लेकिन जब वह गांव में थी तब उसके पास भंवर सिंह का फोन आया और उसने मिलने के लिए बुलाया। अकेली होने के कारण महिला एसआई मिलने नहीं गई।
उसके बाद पीड़िता का स्थानांतरण भीलवाड़ा में हो गया और पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान एक दिन भंवर सिंह भीलवाड़ा आ रहे थे, तो रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई और वह उसे फोन करके पुलिस लाइन आ गए, जहां 13 दिसंबर 2018 को उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला ने कहा, जबरदस्ती करने के दौरान आरोपी नेता ने उसके ऊपर रिवॉल्वर तान दी और दुष्कर्म किया। यही नहीं बेहोश होने पर उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। जब महिला एसआई को होश आया तो आरोपी उससे माफी मांगते हुए शादी रचाने की बात कहने लगा।
पीड़िता ने कहा, कुछ दिन बात अश्लील फोटो दिखाकर उसने दोबारा रेप किया। महिला ने कहा, आज आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।