कैब में महिला से छेड़छाड़ पर Ola ने दी सफाई, ड्राइवर पर नहीं था कोई क्रिमिनल केस

By स्वाति सिंह | Published: June 6, 2018 06:27 PM2018-06-06T18:27:39+5:302018-06-06T18:27:39+5:30

मामला एक जून का है जब महिला ने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने को कैब बुकिंग की थी। तब ड्राइवर ने एक सुनसान वाली जगह जाकर महिला से छेड़छाड़ की।

ola gives official statement on there driver molests women during ride and take nude pictures | कैब में महिला से छेड़छाड़ पर Ola ने दी सफाई, ड्राइवर पर नहीं था कोई क्रिमिनल केस

कैब में महिला से छेड़छाड़ पर Ola ने दी सफाई, ड्राइवर पर नहीं था कोई क्रिमिनल केस

नई दिल्ली, 6 जून: ओला कैब ड्राइवर पर हवाई अड्डा जाते समय एक महिला से छेड़छाड़ की और उसे कपड़े उतावाकर तस्वीर लेने के मामले में बुधवार को ओला ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर के पास वैध पुलिस वेरिफिकेशन जांच मौजूद है जो इस बात की पुष्टि करता है कि पहले से ड्राइवर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'ग्राहक को हुए दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव के लिए हम खेद जताते हैं। इस तरह की घटनाओं को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते और शिकायत मिलते ही चालक को हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्राहकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और जांच में हम पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: 26 वर्षीय आर्किटेक्ट के कपड़े उतरवाकर फोटो खींचने वाला ओला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला? 

मामला एक जून का है जब महिला ने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने को कैब बुकिंग की थी। रास्ते में ड्राइवर में जल्दी पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता लिया। इसके बाद ड्राइवर ने एक सुनसान वाली जगह जाकर महिला से छेड़छाड़ की। फिर ड्राइवर ने गाड़ी लॉक कर के धमकी भी दी। अन्‍य लोगों को बुलाकर गैंगरेप करने की धमकी दी। इसके बाद ड्राइवर ने महिला से कपड़े उतरवाकर उसे फोटो के लिए पोज बनाने को कहा। महिला के इनकार पर उसे जान से मारने की कोशिश की। काफी विरोध करने के बाद आखिरकार महिला ने उसकी बात मानकर फोटो दे दिया। 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैण्डल: पूर्व डीएसपी और पूर्व डीआईजी समेत 5 को 10 साल की कैद

पुलिस ने कहा कि ड्राइवर ने महिला को यह धमकी भी दी अगर वह पुलिस से शिकायत करेगी तो वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस मामले के बाद महिला मुंबई चली गई। वहां पहुंचकर ईमेल द्वारा बेंगलुरु के कमिश्‍नर से केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि महिला पेशे से आर्किटेक्ट है।एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। 

Web Title: ola gives official statement on there driver molests women during ride and take nude pictures

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे