Odisha news: जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं

By भाषा | Updated: March 16, 2020 14:23 IST2020-03-16T14:23:08+5:302020-03-16T14:23:08+5:30

अधिकारी ने बताया कि कतरबगा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत रुकीडिही गांव में हुई वारदात की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार को पहले तीनों लोगों ने शराब पी और खाना खाया। उन्होंने बताया कि उसके बाद किसी मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

Odisha Woman dies after eating poison, husband and son are battling for life | Odisha news: जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं

कतरबगा पुलिस थाना के प्रभारी अजय जेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

Highlightsमामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतक का छोटा बेटा घर पहुंचा और उसने तीनों को गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए पाया।तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को महिला की मौत हो गई।

संबलपुरः ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर जहर का सेवन करने के बाद 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटा जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कतरबगा पुलिस थानाक्षेत्र के अंतर्गत रुकीडिही गांव में हुई वारदात की शुरुआती जांच में सामने आया कि शनिवार को पहले तीनों लोगों ने शराब पी और खाना खाया। उन्होंने बताया कि उसके बाद किसी मामूली बात पर बहस होने पर इन लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतक का छोटा बेटा घर पहुंचा और उसने तीनों को गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए पाया। उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को महिला की मौत हो गई। उसके पति और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। कतरबगा पुलिस थाना के प्रभारी अजय जेना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Odisha Woman dies after eating poison, husband and son are battling for life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे