ओडिशा: अपनी शादी के दिन नहीं पहुंचे बीजद विधायक तो मंगेतर ने कर दिया धोखाधड़ी का केस, अब 60 दिन में करना चाहते है महिला से विवाह, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2022 03:52 PM2022-06-20T15:52:03+5:302022-06-20T15:57:48+5:30

इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजद विधायक बिजय शंकर दास ने कहा, ‘‘मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया। वास्तव में, मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है। ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’

odisha BJD MLA Bijay Shankar Das says ready to marry in 60 days after fiancee filed fraud case | ओडिशा: अपनी शादी के दिन नहीं पहुंचे बीजद विधायक तो मंगेतर ने कर दिया धोखाधड़ी का केस, अब 60 दिन में करना चाहते है महिला से विवाह, जानें पूरा मामला

ओडिशा: अपनी शादी के दिन नहीं पहुंचे बीजद विधायक तो मंगेतर ने कर दिया धोखाधड़ी का केस, अब 60 दिन में करना चाहते है महिला से विवाह, जानें पूरा मामला

Highlightsबीजद विधायक बिजय शंकर दास पर उनकी मंगेतर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी नहीं करने के लिए विधायक पर उनके परिवार द्वारा दबाव बनाया गया है। इसके खिलाफ महिला ने पुलिस से शिकायत भी की है।

भुवनेश्वर: अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले तिरतोल से बीजद विधायक बिजय शंकर दास ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार है। विधायक की मंगेतर ने शादी के लिये नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। 

महिला ने यह भी दावा किया था कि विधायक के परिवार के सदस्य उन्हें शादी करने से मना कर रहे हैं और उसपर (महिला) भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी। 

बिधायक पर महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है। दंपती ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था। महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे थे। 

एक महीने में शादी करना चाहते है विधायक

मामले में दास (30) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, मैं उससे अगले 60 दिनों में शादी करने को तैयार हूं। शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हुए एक महीने का वक्त हो गया है। मेरे पास अब भी 60 दिनों का समय है। मेरी मां बीमार हैं और इस दौरान मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा।’’ 

धोखाधड़ी के आरोप से इंकार करते हुए दास ने कहा, ‘‘मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया। वास्तव में, मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है। ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ 

क्या है विधायक की मंगेतर का आरोप

महिला ने दावा किया कि दास और वह पिछले तीन साल से संबंध में हैं और विधायक ने उससे शादी करने का दावा किया है। विधायक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास का बेटा दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध में था। 
 

Web Title: odisha BJD MLA Bijay Shankar Das says ready to marry in 60 days after fiancee filed fraud case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे