ऑनलाइन बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

By धीरज मिश्रा | Published: October 29, 2023 12:00 PM2023-10-29T12:00:01+5:302023-10-29T12:19:15+5:30

आयोग को इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं।

obscene pictures of Hindu Gods and Goddesses being sold online | ऑनलाइन बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

फाइल फोटो

Highlightsऑनलाइन बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस को नोटिस हिंदू देवी-देवताओं की फोटोशॉप से बनाई आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरें बेची जाती हैं स्वाति मालीवाल ने कहा दिल्ली पुलिस बेशर्मी की हदें पार करने वाले आदमी को तुरंत गिरफ़्तार करें

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग को इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक व्यक्ति के द्वारा शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हो रहे हैं। कथित ईमेल में देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं जिन्हें अश्लील तरीके से दर्शाया गया है।


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है। आयोग ने उक्त सामग्री को इंटरनेट से हटाने और इसे प्रचलन से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत इंटरनेट से हटाया जाना चाहिए।”

इस आदमी को छोड़ेंगे नहीं

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है कि एक आदमी पैसे लेकर हिंदू देवी-देवताओं की फोटोशॉप से बनाई आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरें लोगों को बेचता है। इस घिनौनी और बेशर्मी की हदें पार करने वाली हरकत करने वाले आदमी को तुरंत गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस को नोटिस भेजा है। इस आदमी को छोड़ेंगे नहीं। 

Web Title: obscene pictures of Hindu Gods and Goddesses being sold online

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे