Maharashtra Ki Khabar: हनी ट्रैप कांड में संदिग्ध भूमिका के चलते कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 20, 2020 04:53 IST2020-07-20T04:53:16+5:302020-07-20T04:53:16+5:30
आरोपी साहिल उर्फ समीर खुर्शीद सैयद (39) के खिलाफ पहले ही तीन मुकदमे लंबित हैं, जिनमें धोखाधड़ी और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
Highlightsपुलिस ऑडियो टेप मामले में समीर की भूमिका की भी जांच कर रही है। हाल में भाजपा और राकांपा नेताओं के साथ सैयद की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासन इस मामले में जांच कर रही है।
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक कुख्यात अपराधी को ऑडियो टेप मामले में गिरफ्तार किया गया। इस टेप में कुछ भाजपा नेताओ को कथित तौर पर ''हनी ट्रैप'' में फंसाने की साजिश पर चर्चा की गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी साहिल उर्फ समीर खुर्शीद सैयद (39) के खिलाफ पहले ही तीन मुकदमे लंबित हैं, जिनमें धोखाधड़ी और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं। पुलिस ऑडियो टेप मामले में समीर की भूमिका की भी जांच कर रही है।
हाल में भाजपा और राकांपा नेताओं के साथ सैयद की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और नागपुर के विधायक देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी। भाषा शफीक अविनाश अविनाश