नोएडाः सत्यम रेजीडेंसी सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत, जानें कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2021 20:56 IST2021-06-18T20:55:22+5:302021-06-18T20:56:11+5:30
नोएडा में बादलपुर थाना के प्रभारी एवं निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सत्यम रेजीडेंसी सोसाइटी में संजय गर्ग (31) नामक व्यक्ति चौकीदार का काम करता था

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडाः जिले के बादलपुर क्षेत्र में एक रिहायशी सोसाइटी में चौकीदार का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बादलपुर थाना के प्रभारी एवं निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सत्यम रेजीडेंसी सोसाइटी में संजय गर्ग (31) नामक व्यक्ति चौकीदार का काम करता था। 13 जून को आखिरी बार सोसाइटी के मालिक से उसकी बात हुई थी। उसके बाद उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि 17 जून को सोसाइटी के मालिक उसके कमरे पर गए लेकिन कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां गर्ग मृत पड़ा था। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया और सेक्टर-143 में करीब 15 हजार वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने शुक्रवार को बताया कि सिंचाई विभाग, वर्क सर्किल- 10, भूलेख विभाग तथा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में तीन जेसीबी मशीनों और तीन डंफरों की मदद से अतिक्रमण हटाए गए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि वे भू माफियाओं द्वारा डूब क्षेत्र तथा नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बनाई जा रही अनाधिकृत कालोनियों एवं फार्म हाउस के कारोबार में संलिप्त भू माफियाओं के चंगुल में ना फंसें। उन्होंने कहा कि आगे भी डूब क्षेत्र एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों को न केवल हटाया जाएगा, बल्कि इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।