नोएडा: युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो उप- निरीक्षक लाइन हाजिर

By भाषा | Updated: June 12, 2020 04:21 IST2020-06-12T04:21:00+5:302020-06-12T04:21:00+5:30

सेक्टर 39 पुलिस नोएडा एक्सप्रेसवे पर जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई।

Noida: Two sub-inspector line spot charged for assaulting youth | नोएडा: युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो उप- निरीक्षक लाइन हाजिर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उप-निरीक्षक महावीर खटाना तथा पलटू राम एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।

Highlightsपुलिस आयुक्त ने दबंगों के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो उप- निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उप-निरीक्षक महावीर खटाना तथा पलटू राम एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने दबंगों के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में दो उप- निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उप-निरीक्षक महावीर खटाना तथा पलटू राम एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इस बीच जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगी हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस नोएडा एक्सप्रेसवे पर जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाई।

बदमाश की पहचान संजीव खड़खड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसके ऊपर लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास के 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 8 के पास मुठभेड़ के दौरान इमरान नामक एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ऊपर लूटपाट के 14 से ज्यादा मुकदमे नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली में दर्ज हैं। 

Web Title: Noida: Two sub-inspector line spot charged for assaulting youth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे