नोएडाः गंग नहर में नहाते समय दो सगी बहन डूबी, मौत, चांगोली गांव के पास शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2021 15:16 IST2021-06-21T15:15:10+5:302021-06-21T15:16:01+5:30

नोएडा में ककोड़ क्षेत्र के रवानी गांव निवासी दीपू की बेटी काजल (13) और गुंजन (17) दनकौर क्षेत्र के चांगोली गांव के नजदीक स्थित गंग नहर में शुक्रवार दोपहर पशुओं को पानी पिलाने गई थी।

Noida Two sisters drowned bathing Ganga canal dead body found near Changoli village uttar pradesh | नोएडाः गंग नहर में नहाते समय दो सगी बहन डूबी, मौत, चांगोली गांव के पास शव बरामद

दनकौर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई थी।

Highlightsपानी पिलाने के बाद दोनों बहने नहाने के लिए नहर में घुस गईं।पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गई।मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया था।

नोएडाः नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के गंग नहर में नहाते समय शुक्रवार को डूबी दो सगी बहनों के शवों को पुलिस ने रविवार को चांगोली गांव के पास बरामद किया है।

 

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र के रवानी गांव निवासी दीपू की बेटी काजल (13) और गुंजन (17) दनकौर क्षेत्र के चांगोली गांव के नजदीक स्थित गंग नहर में शुक्रवार दोपहर पशुओं को पानी पिलाने गई थी। उन्होंने बताया कि पानी पिलाने के बाद दोनों बहने नहाने के लिए नहर में घुस गईं, लेकिल पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गई।

वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया था। लेकिन वह बचा नहीं सके। जिसके बाद से दनकौर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर बाद दोनों शव बरामद हो गए, शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Web Title: Noida Two sisters drowned bathing Ganga canal dead body found near Changoli village uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे