नोएडाः कार का शीशा तोड़कर चोरों ने पिस्तौल, पांच लाख रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी की

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:05 IST2021-06-23T15:03:26+5:302021-06-23T15:05:55+5:30

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सेक्टर-47 निवासी ठेकेदार आजाद सिंह अपने द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण का कार्य देखने मंगलवार शाम अपनी कार से सेक्टर-136 पहुंचे।

​​​​​​​Noida Thieves stole pistol five lakh rupees and other valuables breaking glass car uttar pradesh | नोएडाः कार का शीशा तोड़कर चोरों ने पिस्तौल, पांच लाख रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी की

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में गुलेल गैंग के सदस्यों के शामिल होने का संदेह है।

Highlightsकार खड़ी कर सिंह निर्माणाधीन भवन का काम देखने लगे।ज्ञात चोरों ने उनके वाहन का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया।बैग में पांच लाख रुपये, लाइसेंसी पिस्तौल, चेकबुक और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था।

नोएडाः शहर के थाना फेस-2 अंतर्गत सेक्टर-136 स्थित एक निर्माणाधीन भवन के पास खड़ी ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने एक पिस्तौल, पांच लाख रुपये की नकदी, और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सेक्टर-47 निवासी ठेकेदार आजाद सिंह अपने द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण का कार्य देखने मंगलवार शाम अपनी कार से सेक्टर-136 पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार खड़ी कर सिंह निर्माणाधीन भवन का काम देखने लगे और इस बीच, अज्ञात चोरों ने उनके वाहन का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया।

उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि बैग में पांच लाख रुपये, लाइसेंसी पिस्तौल, चेकबुक और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में गुलेल गैंग के सदस्यों के शामिल होने का संदेह है।

नोएडा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

नोएडा में रबूपुरा थाना क्षेत्र के चंडीगढ़ गांव में अवैध रूप से शराब बनाने वाले अपराधियों के ठिकाने पर आबकारी विभाग तथा पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी तथा कच्ची शराब बरामद की गई है।

रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक पी सी दीक्षित तथा थाना रबूपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ गांव के श्मशान घाट के पास छापा मारा। वहां पर मक्खन और सुंदर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 50 लीटर मिलावटी तथा कच्ची शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे लोग काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बनाने के धंधे में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से अवैध रूप से शराब बनाने मे इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मिली है।

Web Title: ​​​​​​​Noida Thieves stole pistol five lakh rupees and other valuables breaking glass car uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे