शादी का झांसा देकर सात वर्ष तक यौन शोषण कर गर्भपात कराया, 23 लाख रुपये हड़पे, आरोपी के घर गई तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मारपीट किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2023 15:18 IST2023-04-19T15:17:30+5:302023-04-19T15:18:23+5:30

प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वर्ष 2015 में नोएडा के सेक्टर 16 में पढ़ाई कर रही थी, तब उसकी मुलाकात कीर्तिमान दीक्षित के साथ हुई और उनकी जान-पहचान गहरी हो गई।

Noida sexually abused seven years pretext marriage got abortion grabbed Rs 23 lakh went accused house talk marriage then accused threatened make video viral assaulted | शादी का झांसा देकर सात वर्ष तक यौन शोषण कर गर्भपात कराया, 23 लाख रुपये हड़पे, आरोपी के घर गई तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मारपीट किया

गर्भपात करवाया, तथा शादी करने से इनकार कर दिया।

Highlightsमहिला ने स्वयं को एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर बताया है। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और यह सिलसिला चलता रहा। गर्भपात करवाया तथा शादी करने से इनकार कर दिया।

नोएडाः नोएडा जिले के थाना सूरजपुर में एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसका सात वर्ष तक यौन शोषण किया, उसका गर्भपात कराया तथा उससे 23 लाख रुपये हड़प लिये। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्राथमिकी अदालत के आदेश पर दर्ज हुई है।

उनके अनुसार, प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वर्ष 2015 में नोएडा के सेक्टर 16 में पढ़ाई कर रही थी, तब उसकी मुलाकात कीर्तिमान दीक्षित के साथ हुई और उनकी जान-पहचान गहरी हो गई। महिला ने स्वयं को एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर बताया है। प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दीक्षित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और यह सिलसिला चलता रहा।

वर्ष 2017 में वह गर्भवती हो गई, लेकिन दीक्षित ने उसका गर्भपात करवाया तथा शादी करने से इनकार कर दिया। सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, इस बीच आरोपी ने कई बार जरूरत बताकर करीब 23 लाख रुपए पीड़िता से ले लिए।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि 23 जनवरी 2023 को वह आरोपी के घर शादी की बात करने गई तो आरोपी ने उसे उसके कुछ वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मारपीट कर भगा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Noida sexually abused seven years pretext marriage got abortion grabbed Rs 23 lakh went accused house talk marriage then accused threatened make video viral assaulted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे