ठळक मुद्देVIDEO: पहले पीटा, फिर थार से मारी टक्कर, उछलकर नाली में जा गिरा शख्स, देखें वीडियो
Noida Road Rage Thar Hit Man: सोशल मीडिया पर नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स लहुलुहान सड़क पर चल रहा होता है और अचनाक पीछे से तेज रफ्तार में थार आती है और उसे टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज होती है की युवक जाकर सीधा नाले में गिरता है, घटना नोएडा के थाना सेक्टर 24 इलाके के सेक्टर 53 की बताई जा रही है। वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार युवक की थार सवार लोगों से पहले मारपीट हुई थी, इसके साथ ही कुछ और भी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कुछ लोग लड़ाई करते नजर आ रहे हैं।