नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में निपटाया अपहरण का केस, 11 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 3, 2022 14:46 IST2022-10-03T14:41:31+5:302022-10-03T14:46:12+5:30

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण के एक केस को 24 घंटे के भीतर निपटाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है।

Noida Police tackles kidnapping case in 24 hours, two miscreants arrested after encounter | नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में निपटाया अपहरण का केस, 11 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में निपटाया अपहरण का केस, 11 साल के बच्चे को किडनैप करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Highlights11 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो भागने में सफल रहे।पुलिस की गोली लगने से बदायूं के विशाल मौर्या, रिषभ घायल हो गए जबकि दो आरोपी विशाल पाल और शिवम भागने में सफल रहे।पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिला के इकोटेक-प्रथम क्षेत्र के लुक्सर गांव में एक व्यक्ति के 11 वर्षीय बेटे को अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा ने बताया कि इकोटेक-प्रथम क्षेत्र के लुक्सर गांव निवासी मेघ सिंह ने बीती रात को सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय बेटा घर से लापता है।

सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उनके पास एक फोन आया था, जिसमें उनसे कहा गया कि उनके बेटे को अगवा कर लिया गया है। पीड़ित के अनुसार, अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे।


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की कई टीम बनाई गई। पुलिस को सूचना मिली कि लुक्सर गांव के पास अपहरणकर्ता सोमवार सुबह फिरौती की रकम लेने के लिए आ रहे हैं, जिसके बाद सुबह करीब छह बजे पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस से अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से बदायूं निवासी विशाल मौर्या, रिषभ घायल हो गए। लेकिन इनके दो साथी विशाल पाल और शिवम मौके से फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कारतूस आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि इस घटना का सरगना शिवम है, जो पीड़ित मेघसिंह के घर के पास काफी समय तक किराए पर रहा था।

उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद करने और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 

Web Title: Noida Police tackles kidnapping case in 24 hours, two miscreants arrested after encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे