Noida Police: ‘प्ले स्कूल’ शौचालय में लगे बल्ब हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’?, पुलिस ने कहा- निदेशक नवनीश सहाय ने ऑनलाइन मंगवाया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2024 12:42 IST2024-12-18T12:41:07+5:302024-12-18T12:42:08+5:30

Noida Police: ‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं।

Noida Police Spy camera in bulb holder installed 'Play School' toilet Police said Director Navneesh Sahay ordered online | Noida Police: ‘प्ले स्कूल’ शौचालय में लगे बल्ब हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’?, पुलिस ने कहा- निदेशक नवनीश सहाय ने ऑनलाइन मंगवाया था

सांकेतिक फोटो

Highlightsनजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी।एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था।स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी।

Noida Police: नोएडा के थाना फेज-तीन क्षेत्र स्थित एक ‘प्ले स्कूल’ के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में ‘स्पाई कैमरा’ मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी ने ऑनलाइन ‘स्पाई कैमरा’ मंगवाया था। ‘प्ले स्कूल’ की एक शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गईं। इसी दौरान उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी। उसमें एक ‘स्पाई कैमरा’ लगा हुआ था।

उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। पीड़िता का दावा है कि इससे पूर्व भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक ‘स्पाई कैमरा’ मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को दिया था। शिकायतकर्ता का दावा है कि उन्होंने जब सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कैमरा उनसे निदेशक ने ही लगवाया था।

छात्र को अनुचित तरीके से छूने के आरोप में नृत्य शिक्षक गिरफ्तार

पुणे शहर के अंग्रेजी माध्यम के एक निजी स्कूल के पुरुष नृत्य शिक्षक को 11 वर्षीय छात्र से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय नृत्य शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार को आरोपी शिक्षक ने 11 वर्षीय छात्र को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद छात्र ने स्कूल काउंसलर से संपर्क किया, जिन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छात्र के माता-पिता और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।’’ 

नोएडा : लापता किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भडाना ने बताया कि किशोरी को बरामद कर लिया गया और आरोपी हलीम को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि दोनों ने मंदिर में शादी करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किशोरी का डाक्टरी परीक्षण करवाया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई।

सेक्टर-16 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के गायब होने के संबंध में 14 दिसंबर को थाना फेस-वन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने हलीम और उसके बड़े भाई पर किशोरी को परेशान करने का आरोप लगाया था।

Web Title: Noida Police Spy camera in bulb holder installed 'Play School' toilet Police said Director Navneesh Sahay ordered online

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे