नोएडाः गांव में जमीन विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2021 12:27 IST2021-07-11T12:26:07+5:302021-07-11T12:27:42+5:30
दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि गांव गढ़ी आजमपुर में संदीप नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडाः थाना दनकौर क्षेत्र के गांव में जमीनी विवाद में एक युवक की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि रविवार सुबह थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि गांव गढ़ी आजमपुर में संदीप नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को कई गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जमीनी विवाद को लेकर युवक की हत्या की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा के आईटीएस कॉलेज के कंप्यूटर रूम में लगी आग
नोएडा के आईटीएस कॉलेज के कंप्यूटर रूम में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित आईटीएस कॉलेज के कंप्यूटर रूम में रविवार सुबह पांच बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।