नोएडा: पति देवेंद्र, सास और देवर सहित चार लोगों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया, पत्नी, उसकी दो बेटी और बेटी के दो प्रेमी अरेस्ट, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2022 16:28 IST2022-05-18T16:27:21+5:302022-05-18T16:28:22+5:30

यूपी पुलिस ने कहा कि नशीला पदार्थ खाने के बाद परिवार के लोग अचेत हो गए और उनकी तबियत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Noida Husband Devendra, mother-in-law and brother-in-law mixed poisonous food four people wife, her two daughters and daughter's two lovers arrested | नोएडा: पति देवेंद्र, सास और देवर सहित चार लोगों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया, पत्नी, उसकी दो बेटी और बेटी के दो प्रेमी अरेस्ट, जानें मामला

ज्योति का प्रेमी दीपक और अर्चना का प्रेमी अभिषेक भी शामिल था।

Highlightsपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

नोएडा:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र की पुलिस ने, जुनेदपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाने के आरोप में एक महिला, उसकी दो बेटियों तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

 

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जुनेदपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने पति देवेंद्र, सास और देवर सहित चार लोगों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया था और इसके बाद वह अपनी दो बेटियों सहित घर से भाग गई।

पांडे ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार की रात को आरोपी राजकुमारी, उसकी बेटी ज्योति और अर्चना, अभिषेक और दीपक को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि देवेंद्र की पत्नी राजकुमारी ने अपनी बेटी ज्योति तथा अर्चना के साथ मिलकर देवेंद्र और अन्य परिजनों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाने की साजिश रची।

इसमें ज्योति का प्रेमी दीपक और अर्चना का प्रेमी अभिषेक भी शामिल था। पुलिस ने कहा कि नशीला पदार्थ खाने के बाद परिवार के लोग अचेत हो गए और उनकी तबियत खराब हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

Web Title: Noida Husband Devendra, mother-in-law and brother-in-law mixed poisonous food four people wife, her two daughters and daughter's two lovers arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे