तीन बहनें पहुंचीं थाने, कहा- बचा लो, बेच दिया है मां-बाप ने, कराते हैं जिस्मफरोशी

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 21, 2018 16:49 IST2018-02-21T16:22:18+5:302018-02-21T16:49:16+5:30

नोएडा के सेक्टर-20 के थाने में तीन बहनों ने अपने मां-बाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

up noida father or mother sell her daughter for prostitution, 3 sister file case against | तीन बहनें पहुंचीं थाने, कहा- बचा लो, बेच दिया है मां-बाप ने, कराते हैं जिस्मफरोशी

तीन बहनें पहुंचीं थाने, कहा- बचा लो, बेच दिया है मां-बाप ने, कराते हैं जिस्मफरोशी

नोएडा, 21 फरवरी. कहते हैं लड़कियां सबसे सुरक्षित अपने घर में रहती हैं। मां-बाप हमेशा बेटियों की सुरक्षा को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन जब यही मां-बाप बेटियों का सौदा करने लगे तो? सोचकर भी अजीब लग रहा ना लेकिन ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा में सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-20 के थाने में तीन बहने यह शिकायत लेकर आईं हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उन्हें अपने मां-बाप से खतरा है। 

मुंबई बार में डांस करने को करते थे मजबूर 

इन तीनों बहनों में एक बहन ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उन्हें अपने मां-बाप से बहुत खतरा है। उनके मां-बाप उन्हें मुंबई ले जाकर बार में डांस करने को काफी मजबूर करते हैं, साथ ही जिस्मफरोशी करने के धंधे पर भी भेजते हैं। उन्होंने शिकायत पत्र में यह भी बताया कि पिता ने उनका सौदा भी कर दिया था। लेकिन बहनों की मदद से वह वहां से किसी तरह से भागकर निकलने में कामयाब हुई। जब से वह तीनों बहने वहां से भागी है, तीनों बहनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पुलिस ने बहनों की शिकायत पर तहरीर लेकर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। 

मां ने की थी दूसरी शादी 

इन तीनों बहनों में से छोटी बहन का कहना है कि पिता को तलाक देकर उनकी मां ने सिकंदराबाद निवासी समीर से दूसरी शादी की। दूसरी शादी के बाद से ही सौतेला बाप और मां उनको जिस्मफरोश का धंधा करने को मजबूर करते हैं। वहीं बड़ी बहन ने कहा कि वे किस तरह से( जिनको बेची गई थी)  उसके चंगुल से बचकर भागी है। जिसके बाद वह नोएडा में शादी कर रहने लगी थी। उसके बाद यही काम उसकी छोटी बहन के साथ होने लगा। उसे बेचने सौदा भी किया गया, लेकिन वह भी किसी तरह बच निकलने में सफल रही।

पुलिस पर भी लगाया लापरवाही का आरोप

इन बहनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस से उन्होंने कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। अब इन बहनों ने आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। एसपी सिटी ने इसे महिला मर्यादा से जुड़ा मामला बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है। 

Web Title: up noida father or mother sell her daughter for prostitution, 3 sister file case against

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे