11 अगस्त को लापता हुआ था बच्चा, शव बरामद होने पर हत्या मामले में मां, पिता और दादा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 22, 2019 15:55 IST2019-08-22T15:55:04+5:302019-08-22T15:55:04+5:30

नोएडा बच्चे के हत्ये का मामला: हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, पिता और दादा को शव को छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बच्चे की मां हेमा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो, उसने बताया कि उसका उसके पति से बच्चे को लेकर लगातार विवाद रहता था और उसका पति यह शक करता था कि बच्चा उसका नहीं है।

Noida father mother grand father arrested due to child death | 11 अगस्त को लापता हुआ था बच्चा, शव बरामद होने पर हत्या मामले में मां, पिता और दादा गिरफ्तार

11 अगस्त को लापता हुआ था बच्चा, शव बरामद होने पर हत्या मामले में मां, पिता और दादा गिरफ्तार

Highlightsपुलिस के मुताबिक 11 अगस्त को बच्चे की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शक होने पर पुलिस ने बच्चे की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा किया।

उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र के जेवर थाना क्षेत्र के गांव गोपालगढ़ से 11 अगस्त को लापता हुए बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि आठ महीने के बच्चे का शव बुधवार को पुलिस को मिला था और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के यह पता चला कि बच्चे की हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने बच्चे की मां, पिता और दादा को शव को छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बच्चे की मां हेमा को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो, उसने बताया कि उसका उसके पति से बच्चे को लेकर लगातार विवाद रहता था और उसका पति यह शक करता था कि बच्चा उसका नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि इसी विवाद के चलते उसने 11 अगस्त को बच्चे की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी, तथा शव को अनाज रखने वाली टंकी में छुपा कर रख दिया, और बाद में उसने इस बात की जानकारी अपने पति रोहतास एवं ससुर को दी, जिन्होंने बच्चे का निकाल कर वहां से जंगल में फेंक दिया।

Web Title: Noida father mother grand father arrested due to child death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे