नोएडाः सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान, पुलिस ने 434 को किया अरेस्ट, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2021 01:39 PM2021-07-18T13:39:29+5:302021-07-18T13:42:52+5:30

अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि देवी ने बताया कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार रात को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया।

Noida Drinking in public places police arrested 434 violating the guidelines of covid-19 | नोएडाः सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान, पुलिस ने 434 को किया अरेस्ट, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 434 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई।

Highlightsत्योहारों का मौसम शुरू होने के मद्देनजर पुलिस जांच अभियान चला रही है। शराब पीने व हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाती रही है। भविष्य में भी पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडाः सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 434 लोगों को गिरफ्तार किया।

 

 

अपर पुलिस आयुक्त पुष्पांजलि देवी ने बताया कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ शनिवार रात को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि त्योहारों का मौसम शुरू होने के मद्देनजर पुलिस जांच अभियान चला रही है।

इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाती रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शनिवार की रात सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 434 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडा : लापता किशोर का शव नहर में मिला

नोएडा में थाना रबूपुरा क्षेत्र के आकलपुर गांव से 16 जुलाई को गायब हुए 15 वर्षीय किशोर का शव अगले दिन जनपद अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में एक नहर में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि आकलपुर गांव का रहने वाला मुदित (15) दसवीं कक्षा का छात्र था।

वह 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे घर में बिना किसी को बताए मोटरसाइकिल से निकल गया और घर नहीं लौटा। घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी।

उन्होंने बताया कि छात्र का शव 17 जुलाई को जनपद अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र स्थित नहर में मिला। लड़के के शरीर पर चोट के कुछ निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मुदित की हत्या की आशंका जताई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Noida Drinking in public places police arrested 434 violating the guidelines of covid-19

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे