Noida News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर महिला से ठगी, लगा 20 लाख का चूना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 13:16 IST2025-05-21T13:14:14+5:302025-05-21T13:16:00+5:30

Noida News: एक महिला से 20 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

Noida case of cheating woman in name of investing in the stock market has come to light | Noida News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर महिला से ठगी, लगा 20 लाख का चूना

Noida News: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर महिला से ठगी, लगा 20 लाख का चूना

Noida News:  उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में साइबर अपराधियों द्वारा एक महिला से 20 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि श्वेता राय नामक महिला ने मंगलवार की रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें 25 फरवरी को एक फोन कॉल आई थी और फोन करने वाले व्यक्ति ने शेयर बाजार में फायदा होने का लालच देकर उनसे पैसा निवेश करने को कहा।

यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार महिला ने 28 फरवरी को कुछ पैसा निवेश किया और उनकी धनराशि बढ़ती हुई दिखाई दी।

शिकायतकर्ता के अनुसार साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर लगभग 20 लाख रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करा लिये।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में जब महिला ने अपनी रकम निकालनी चाही तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida case of cheating woman in name of investing in the stock market has come to light

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे