नोएडा: रात 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट?, पत्नी ने बचने की कोशिश की तो पति ने बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली और दांतों से काटकर हथेली से अलग की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2025 12:54 IST2025-04-19T12:52:46+5:302025-04-19T12:54:49+5:30

थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया कि शशि का पति अनूप मनचंदा 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट करने लगा।

Noida came home drunk 10 pm started fighting wife tried escape husband caught finger left hand his teeth separated palm uttar pradesh police | नोएडा: रात 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट?, पत्नी ने बचने की कोशिश की तो पति ने बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली और दांतों से काटकर हथेली से अलग की

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली तथा दांतों से काटकर हथेली से अलग कर दी।घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 पुलिस थाना क्षेत्र में कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना 16 अप्रैल को संबंधित थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 की है और पीड़िता शशि मनचंदा ने शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया कि शशि का पति अनूप मनचंदा 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट करने लगा।

उन्होंने बताया कि महिला ने बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली तथा दांतों से काटकर हथेली से अलग कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दूल्हे ने शादी से पहले ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी बारात आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार देर शाम अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर हुई।

पुलिस के अनुसार रायबरेली जिले के सलोन निवासी रवि (30) की बारात शुक्रवार शाम आजमगढ़ जा रही थी। रवि ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। गौरीगंज थाने के प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Noida came home drunk 10 pm started fighting wife tried escape husband caught finger left hand his teeth separated palm uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे