निर्भया और हाथरस केस की वकील सीमा समृद्धि ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- सुरक्षा की सख्त जररूत है , जान से मरने की मिल रही है धमकी

By दीप्ती कुमारी | Published: September 1, 2021 03:07 PM2021-09-01T15:07:11+5:302021-09-01T15:14:11+5:30

निर्भया गैंगरेप और हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मुकदमा लड़ रही वकील सीमा समृद्धि ने पीएम से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है । उन्होंने कहा कि छह महीने से सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी कोई आश्वासन नहीं मिला है ।

nirbhaya gangrape and hathras case advocate request for security to pm modi said threat to life | निर्भया और हाथरस केस की वकील सीमा समृद्धि ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, कहा- सुरक्षा की सख्त जररूत है , जान से मरने की मिल रही है धमकी

फोटो - दिल्ली निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि

Highlightsनिर्भया गैंगरेप की वकील सीमा समृद्धि ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा सीमा ने कहा - इस तरह के केस हाथ में लेने पर मिल रही हैं धमकियां सीमा ने कहा कि कई बार अर्जी देने के बाद भी मेरी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया

लखनऊ : 2012 निर्भया कांड के दोषियों को मौत की सजा दिलाकर सुर्खियों में आईं उत्तर प्रदेश के इटावा की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बाद में हाथरस में हैवानियत की शिकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ी । दूसरों को इंसाफ दिलाने वाली सीमा की जान पर अब खुद बन पड़ी है । उन्होंने पीएम मोदी से सुरक्षा की गुहार लगाई है । उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि इस तरह के मुकदमें हाथ में लेने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं । 

सीमा समृद्धि ने अपने पोस्ट में लिखा, "निर्भया केस के बाद मैं करीब आधे दर्जन ऐसे मुकदमों को लड़ रही हूँ जिनमें कि हाथरस गैंग रेप व मर्डर जैसे गम्भीर केस भी शामिल है,जो कि मीडिया में चर्चा में नहीं हैं। ऐसे मुकदमों में हमेशा मेरी जान को खतरा रहता है और धमकियाँ भी मिलती रहती है , कभी अपराधियों के तरफ से तो कभी उनके रिश्तेदारों की तरफ से । हाथरस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट रूम में जो धमकियाँ दी गई थी, उससे तत्कालिक जज साहब को कोर्ट रूम के अंदर ही मुझे पाँच कॉन्स्टेबल की सुरक्षा घेरे में  लेने का आदेश देना पड़ा था और जिस व्यक्ति द्वारा ये धमकी दी गई थी , उसपर पहले से ही कई आपराधिक गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। "

आगे सीमा लिखती हैं , "पिछले छः माह पूर्व मैं गृहमंत्रालय व भारत सरकार , प्रधानमंत्री जी से अपनी सुरक्षा के लिये आवेदन कर चुकी हूँ, जिस पर मैं दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सारे दस्तावेज एवं  संभावित खतरे की आशंका से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध करा चुकी हूँ लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा का आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ हैं। "

उन्होंने पीएम से स्वाभिमान से लड़ने के लिए सुरक्षा मांगी और कहा , 'माननीय प्रधानमंत्री जी निर्भया केस के अपराधियों की सजा के निष्पादन के बाद आपने नारी शक्ति को बधाई दी थी ।  आज भारत की बेटियों की गरिमा,उनकी सुरक्षा और देश के स्वाभिमान के लिये लड़ने वाली बेटी आपसे अपनी सुरक्षा की मांग करती हैं। '

आपको बताते दें कि दिल्ली के निर्भया कांड में सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि के प्रयासों की वजह से ही चारों दोषियों को फांसी मिल सकी थी । वह इस मामले की शुरुआत से ही निर्भया की माता-पिता की वकील रही और सात साल तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद निर्भया के चारों गुनहगारों को 20 मार्च की सुबह फांसी के फंदे तक पहुंचाया। एडवोकेट के तौर पर सीमा का ये पहला केस था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी और वह आगे भी हाथरस जैसे केस लड़ती रही थी । 
 

Web Title: nirbhaya gangrape and hathras case advocate request for security to pm modi said threat to life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे