Nikki Yadav Murder Case: निगम बोध घाट के बाहर झगड़ा और श्मशान की पार्किंग में साहिल ने निक्की की हत्या की, शाम को दूसरी लड़की से शादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2023 09:37 PM2023-02-16T21:37:55+5:302023-02-16T21:38:49+5:30

Nikki Yadav Murder Case: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका निक्की यादव की एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Nikki Yadav Murder Case Fight Nigambodh Ghat Sahil Gehlot killed female friend Nikki Yadav crematorium parking married another girl in evening | Nikki Yadav Murder Case: निगम बोध घाट के बाहर झगड़ा और श्मशान की पार्किंग में साहिल ने निक्की की हत्या की, शाम को दूसरी लड़की से शादी

गूगल मैप का इस्तेमाल किया और दिलशाद गार्डन से रास्ता लिया।

Highlightsवरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से रवाना होगी। गूगल मैप का इस्तेमाल किया और दिलशाद गार्डन से रास्ता लिया।

Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट के उस अपराध स्थल पर ले गई जहां उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

अधिकारी ने बताया कि गहलोत ने उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में अपनी 23 वर्षीय प्रेमिका निक्की यादव की एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उस जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और गहलोत के भाई आशीष को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

आशीष की कार में गहलोत ने डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंटा था। उन्होंने बताया कि पुलिस गहलोत को निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी, जहां वह निक्की की हत्या वाले दिन उसे कार में ले गया था। पूरे घटनाक्रम को जोड़ा जा रहा है ताकि निक्की की हत्या की सही जगह और समय पता चल सके।

यादव की कथित तौर पर हत्या करने के बाद साहिल गहलोत ने उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया था और उसी दिन दूसरी महिला से विवाह करने के लिए रवाना हो गया। यह घटना 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने हिरासत में लिए जा चुके आरोपी की निशानदेही पर रेफ्रिजरेटर से पीड़िता का शव बरामद किया।

साहिल गहलोत ने अपनी महिला मित्र निक्की यादव की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल फोन से चैट और अन्य डेटा मिटा दिये थे। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। आरोपी के कबूलनामे के अनुसार, उसने पुलिस को बताया कि उसने घटना से करीब 15 दिन पहले यादव का उत्तमनगर स्थित घर छोड़ दिया था।

लेकिन नौ फरवरी को अपनी सगाई के बाद, वह फिर वहां गया और उसके साथ रात बितायी। अधिकारी ने बताया, ‘‘यादव ने पहले ही उसके साथ गोवा जाने की योजना बना ली थी और पहले से ही अपना टिकट बुक कर लिया था, लेकिन जब उसने एक यात्रा ऐप के माध्यम से गहलोत का टिकट बुक करने की कोशिश की, तो उसका टिकट बुक नहीं हो सका।

इसलिए उन्होंने अपनी योजना बदल दी और हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों गहलोत की कार में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए, जहां उन्होंने पाया कि उन्हें आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से रवाना होगी।’’

अधिकारी के अनुसार दोनों ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया और दिलशाद गार्डन से रास्ता लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कश्मीरी गेट फ्लाईओवर से वे निगम बोध घाट की ओर निकले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निगम बोध घाट के बाहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें उसने महिला की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि यादव का शव गहलोत के बगल में था और गहलोत ने यादव के फोन से सारा डेटा मिटा दिया और अपने ढाबे पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि वह मजनू का टीला बाईपास, मधुबन चौक, पश्चिम विहार, जनकपुरी और उत्तम नगर से होते हुए मित्राओं गांव पहुंचा। उन्होंने कहा कि गहलोत भी यादव से शादी करना चाहता था, लेकिन उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था।

सूत्रों ने बताया कि उसका परिवार चाहता था कि वह उसकी पसंद की लड़की से शादी करे। सूत्रों के अनुसार हत्या के दो दिन बाद जब यादव के पिता उससे संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने गहलोत का नंबर ढूंढकर उससे संपर्क किया। सूत्रों ने बताया कि यादव के पिता ने उससे दो बार बात की और अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार साहिल ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी किसी यात्रा पर गई है और वह इससे ज्यादा कुछ नहीं जानता। सूत्रों के अनुसार गहलोत ने यादव के पिता से कहा कि चूंकि उसकी शादी हो रही है इसलिए वह उसके साथ नहीं गया। सूत्रों ने कहा कि उसने उसके पिता से यह भी कहा कि जाने से पहले वह अपना फोन उसके पास छोड़ गई थी।

सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने गहलोत के पास से यादव का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मिटाये गए डेटा को फिर से हासिल करने के लिए उसे फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने मोबाइल फोन अपनी शादी के बाद निपटाने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले कि ऐसा कुछ होता, एक साझा मित्र को अपराध की भनक लग गई और उसने पुलिस को सूचित कर दिया। यादव का शव हत्या के चार दिन बाद मंगलवार सुबह ढाबे के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया। 

Web Title: Nikki Yadav Murder Case Fight Nigambodh Ghat Sahil Gehlot killed female friend Nikki Yadav crematorium parking married another girl in evening

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे