पश्चिम बंगाल से अलकायदा के एक और आतंकवादी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 27, 2020 15:15 IST2020-09-27T15:15:03+5:302020-09-27T15:15:03+5:30

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि हमने पाया कि पहले से गिरफ्तार आतंकियों के संपर्क में शमीम अंसारी था। इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।

NIA arrested another Al Qaeda terrorist from West Bengal | पश्चिम बंगाल से अलकायदा के एक और आतंकवादी को एनआईए ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsएनआईए ने शमीम अंसारी नामक व्यक्ति को उसके जलांगी स्थित आवास से शनिवार को पकड़ा।एनआईए ने कहा कि शमीम अंसारी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।जांच में पता चला है कि शमीम अंसारी काम के सिलसिले में केरल गया था और फिर अपने गृह नगर लौट आया था।

कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक और व्यक्ति को पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एनआईए ने शमीम अंसारी नामक व्यक्ति को उसके जलांगी स्थित आवास से शनिवार को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने पाया कि पहले गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से वह जुड़ा हुआ है। हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’’

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने इससे पहले पाकिस्तान प्रायोजित अलकायदा के मॉड्यूल से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें से छह की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से जबकि तीन की गिरफ्तारी केरल से की गई थी।

शुरुआती जांच से संकेत मिला है कि अंसारी काम के सिलसिले में केरल गया था और फिर अपने गृह नगर लौट आया था। भाषा धीरज दिलीप दिलीप

Web Title: NIA arrested another Al Qaeda terrorist from West Bengal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे