खुद को रॉ एजेंट बताकर बंगाल के राज्यपाल और चुनाव आयोग को लिखता था पत्र, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

By आजाद खान | Updated: January 2, 2022 16:48 IST2022-01-02T16:43:46+5:302022-01-02T16:48:21+5:30

पुलिस ने आरोपी पर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने, षड्यंत्र रचने, फर्जीवाड़ा के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

news west bengal Kolkata Man Mrinmoy Mondal poses as RAW agent sends letters to governor and election commission arrested | खुद को रॉ एजेंट बताकर बंगाल के राज्यपाल और चुनाव आयोग को लिखता था पत्र, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

खुद को रॉ एजेंट बताकर बंगाल के राज्यपाल और चुनाव आयोग को लिखता था पत्र, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Highlights खुद को रॉ एजेंट बताकर राज्यपाल और चुनाव आयोग को पत्र लिखने वाला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक, असल में आरोपी रॉ एजेंट नहीं एक डॉक्टर है।

पश्चिम बंगाल:कोलकाता में एक खुद को रिसर्च एंड एनालिलिस विंग (रॉ) एजेंट बताने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस द्वारा की गई है जिसमें इस शख्स पर आरोप है कि वह खुद को रॉ एजेंट बताकर लोगों के साथ जालसाजी करता था। पुलिस ने मनिमय मंडल नामक इस फेक रॉ एजेंट को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। इस पर आरोप है कि यह समय-समय पर राज्यपाल और चुनाव आयोग को पत्र लिखता था और खुद को रॉ एजेंट बताकर उन्हें कई मामलों में सलाह भी देता था। 

ऐसे हुई गिरफ्तारी

कोलकाता पुलिस के मुताबिक, इस शख्स के बारे में पहले जानकारी मिली तो इसके नाम पर हेयर स्ट्रीट थाने में केस दर्ज हुआ था। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी और खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अपने आपको एक डॉक्टर बता रहा है। वहीं इसके खिलाफ कई धाराओं के तहत फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने, षड्यंत्र रचने, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। 

क्यों लिखता था राज्यपाल और चुनाव आयोग को पत्र

मनिमय पर आरोप है कि वह बीच बीच में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सलाह देता था। जब अधिकारियों को इस पर शक हुआ तो मामले को पुलिस को सौंपा गया। अब इसके गिरफ्तारी के बाद पुलिस का यह कहना है कि उनकी आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी किस बुनियाद पर राज्यपाल और चुनाव आयोग को पत्र लिखता था, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

Web Title: news west bengal Kolkata Man Mrinmoy Mondal poses as RAW agent sends letters to governor and election commission arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे