4 लाख का लोन लेकर बैंक का चपरासी गया था दोस्त के साथ गोवा में कसीनो खेलने, हार के बाद पैसे चुकाने के लिए बैंक में ही कर डाली 9.75 लाख रुपए की चोरी

By आजाद खान | Published: January 13, 2022 05:55 PM2022-01-13T17:55:08+5:302022-01-13T18:00:38+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों अपराधी गोवा के कसीनो में 4 लाख रुपए हार गए थे जिसे चुकाने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया है।

news gujarat vijaya bank peon steal rs 9.75 from bank with friends to repay loan taken for goa casino loss | 4 लाख का लोन लेकर बैंक का चपरासी गया था दोस्त के साथ गोवा में कसीनो खेलने, हार के बाद पैसे चुकाने के लिए बैंक में ही कर डाली 9.75 लाख रुपए की चोरी

4 लाख का लोन लेकर बैंक का चपरासी गया था दोस्त के साथ गोवा में कसीनो खेलने, हार के बाद पैसे चुकाने के लिए बैंक में ही कर डाली 9.75 लाख रुपए की चोरी

Highlightsबैंक का चपरासी अपने दोस्त के साथ मिलकर बैंक में ही चोरी का प्लान बनाया था। इसमें इन दोनों ने 9.75 लाख रुपए की चोरी की है।पुलिस को इनके पास से 2 लाख रुपए कैश भी मिले हैं।

अहमदाबाद:गुजरात के अहमदाबाद में एक बैंक के चपरासी द्वारा लोन लिए हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक में ही चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, यह चपरासी अपने दोस्त के साथ मिलकर 4 लाख रुपए पहले उधार लिए थे और फिर उसको गोवा के कसीनो में हार बैठा था। इसके बाद लोन लिए हुए पैसे को चुकाने के लिए चपरासी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बैंक में ही चोरी करने का प्लान बनाया और यह अपराध भी किया। बता दें कि चपरासी ने अपना गुनाह तब कबूला जब पुलिस ने चोरी के सिलसिले में बैंक स्टाफ से पूछताछ की थी। इस मामले में पुलिस ने चपरासी समेत उसके दोस्त पर केस दर्द कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 39 साल का विमल पटेल विजय सहकारी बैंक की कालूपुर शाखा में चपरासी के तौर पर काम करता था। विमल अपना दोस्त जाविद संघी के साथ गोवा में पार्टी करना और वहां पर कसीनो खेलना चाहता था। इसके लिए दोनों ने 4 लाख रुपए का लोन लिया था और गोवा गए थे। गोवा के कसीनो में 4 लाख रुपए गवाने के बाद उन लोगों को लोन के पैसे को लौटाने की चिंता होने लगी। लोन के पैसों को चुकाने के लिए दोनों ने बैंक में चोरी का प्लान बनाया था। 

ऐसे किया बैंक में चोरी

पुलिस ने बताया कि लोन के पैसे नहीं चुकाने पर उन लोगों ने बैंक में ही चोरी करने की ठान ली। इसके लिए बैंक में काम कर रहे विमल ने अपने दोस्त की मदद की और बैंक से कुल 9.75 लाख रुपए चोरी किए। इस घटना का खुलासा पुलिस को तब चला जब चोरी के बाद अधिकारी बैंक स्टाफ से पूछताछ कर रहे थे। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनके पास से 2 लाख रुपए कैश भी बरामद किए है। 

Web Title: news gujarat vijaya bank peon steal rs 9.75 from bank with friends to repay loan taken for goa casino loss

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे