न्यूयॉर्कः ब्रुकलिन स्टेशन पर फायरिंग, 13 घायल, मौके से विस्फोटक बरामद, अलर्ट जारी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 12, 2022 20:55 IST2022-04-12T19:46:09+5:302022-04-12T20:55:18+5:30
न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी।

घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं।
न्यूयॉर्कःअमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मारी गई। 13 लोग घायल हुए हैं। मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी। शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Five people were shot at a subway station in Brooklyn, New York, law enforcement sources said. According to multiple law enforcement sources, preliminary information indicated a suspect was wearing a construction vest and a gas mask: The Associated Press
— ANI (@ANI) April 12, 2022
न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास '36 स्ट्रीट स्टेशन' से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई और विस्फोटक बरामद किया गया है। विभाग ने कहा कि इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं।
#BREAKING At least 13 injured in Brooklyn subway shooting incident: New York City Fire Dept. pic.twitter.com/Ewp8JFw15g
— AFP News Agency (@AFP) April 12, 2022
हालांकि, उनके जख्म किस तरह के हैं, इसका विवरण साझा नहीं किया गया है। कानून प्रवर्तक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था, जिसने मास्क पहना हुआ था। वहीं, सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं।
Breaking News: Several people were shot on a Brooklyn subway platform during the Tuesday morning commuter rush, officials said. The attack occurred at the 36th Street station in Sunset Park. https://t.co/NiP843NRwx
— The New York Times (@nytimes) April 12, 2022
हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है। घटना के कारण सुबह के भीड़भाड़ वाले समय में इस स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही प्रभावित रही। न्यूयॉर्क शहर के मेयर इरिक एडेम्स के कार्यालय के पास घटना के संबंध में तत्काल अधिक विवरण उपलब्ध नहीं है। कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेयर को मंगलवार सुबह की घटना से अवगत कराया गया है।
NYPD investigating possible explosion in Brooklyn subway station during morning rush hour https://t.co/KrVcVZrfsKpic.twitter.com/BsggS6kwAZ
— New York Post (@nypost) April 12, 2022