राजस्थान: दौसा में गैंगरेप के बाद हत्या मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा
By रुस्तम राणा | Updated: April 26, 2022 16:18 IST2022-04-26T16:13:20+5:302022-04-26T16:18:12+5:30
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है और एनसीडब्ल्यू ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की।

राजस्थान: दौसा में गैंगरेप के बाद हत्या मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा
नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के दौसा में हुई सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या मामले में राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया है कि राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में एक महिला के कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के संबंध में लेखों पर ध्यान दिया है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को पत्र लिखकर तत्काल संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है और एनसीडब्ल्यू ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की।
NCW take note of articles regarding the alleged gang-rape & murder of a woman at a village in Dausa district of Rajasthan. Chairperson Rekha Sharma has written to DGP to immediately file an FIR under relevant provisions. NCW also sought arrest of all accused at the earliest: NCW pic.twitter.com/d7auGbQlAo
— ANI (@ANI) April 26, 2022
आयोग ने पत्र में इसे हीनियस क्राइम बताया है। साथ ही यह बताया गया है कि आयोग की अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार को घटना स्थल का जायजा लेगी। इसके अलावा केस में संबंधित पुलिस अधिकारियों और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेगी। पत्र की एक कॉपी दौसा के एसपी को भेजी गई है और यह कहा गया है कि मामले में की गई कार्रवाई से तीन दिनों के भीतर आयोग को अवगत कराया जाना चाहिए।
बता दें कि दौसा के एक गांव में रविवार को 35 वर्षीया एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और लाश को कुएं में फेंककर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है।