सूखे नारियल में छिपाकर आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड भेजी जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने तस्करी नेटवर्क को नष्ट किया, तीन पकड़े गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2024 07:11 AM2024-02-25T07:11:16+5:302024-02-25T09:51:50+5:30

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। तीन लोगों की गिरफ्तारी तथा मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल आने वाले 50 किलोग्राम रसायन की जब्ती के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को नष्ट किया गया है।

NCB and Delhi Police destroyed smuggling network were being sent to Australia and New Zealand | सूखे नारियल में छिपाकर आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड भेजी जा रही थी ड्रग्स, एनसीबी और दिल्ली पुलिस ने तस्करी नेटवर्क को नष्ट किया, तीन पकड़े गए

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएनसीबी और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिलीएक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को नष्ट किया गयामादक पदार्थ सूखे नारियल में छिपाकर आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड भेजा जा रहा था

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। तीन लोगों की गिरफ्तारी तथा मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल आने वाले 50 किलोग्राम रसायन की जब्ती के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को नष्ट किया गया है। 

यह रसायन ‘मिक्स फुड पाउडर’ और सूखे नारियल में छिपाकर आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड भेजा जा रहा था। एनसीबी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में बताया कि इस संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की संयुक्त टीम ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस नेटवर्क को तोड़ा है। 

उन्होंने कहा कि चार महीने पहले इन दोनों देशों के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि भारत से सूखे नारियल के पाउडर में छिपाकर ‘भारी मात्रा’ में स्यूडोइफेड्राइन उनके यहां भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन प्रशासन से सूचना मिली कि इन खेपों का स्रोत दिल्ली है। सिंह ने बताया कि एनसीबी और विशेष शाखा के अधिकारियों ने कड़ियों को जोड़ा तथा 15 फरवरी को पश्चिमी दिल्ली के बसई दारापुरा क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारा। 

उन्होंने बताया कि गोदाम से 50 किलोग्राम स्यूडोइफेड्राइन जब्त किया गया जिसे विभिन्न अनाजों के ‘फुड मिक्स’ के खेप में छिपाया जा रहा था। उनके अनुसार इस सिलसिले में तमिलनाडु के तीन लोगों को पकड़ा गया। सिंह ने कहा, "इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड की पहचान एक तमिल फिल्म निर्माता के रूप में हुई है जो फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि स्यूडोइफेड्राइन के स्रोत का पता लगाया जा सके।"

डीडीजी के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों ने एनसीबी को बताया कि पिछले तीन सालों में उनके द्वारा स्यूडोइफेड्राइन की कुल 45 खेप भेजी गयी हैं। उनमें 3500 किलोग्राम से अधिक स्यूडोइफेड्राइन शामिल था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000करोड़ रुपये है। स्यूडोइफेड्राइन का इस्तेमाल मेथामफेटामाइन बनाने में किया जाता है। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: NCB and Delhi Police destroyed smuggling network were being sent to Australia and New Zealand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे