Naxalite Threat To Ashok Choudhary: आदिवासी, दलित, महादलित विरोधी हो..., मारे जाओगे!, नक्सलियों ने मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ चस्पा किया पोस्टर, दी धमकी, पुलिस सक्रिय
By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2024 15:12 IST2024-08-19T15:11:51+5:302024-08-19T15:12:40+5:30
Naxalite Threat To Ashok Choudhary: पर्चे में सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया गया है।

photo-lokmat
Naxalite Threat To Ashok Choudhary: बिहार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ नक्सलियों ने गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के चौंगाई में एक पोस्टर चिपका कर दलित विरोधी बताया है। लिखा है कि दलित होकर भी दलित, महादलित, आदिवासी एवं किसान विरोधी हैं। मंत्री के खिलाफ एकजुट होकर जन आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया है।
पोस्टर में यह भी लिखा हया है कि अशोक चौधरी माओवादियों के खिलाफ अक्सर गलत बयानबाजी करते रहते हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की तरह से लगाए गए पोस्टर में युवाओं से पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई है। पर्चे में सरकार के खिलाफ आदिवासी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया गया है।
माओवादियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमेटियों का गठन, सशस्त्र क्रांति की बात लिखी गई है। साथ ही साथ सरकार और आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी ऐलान कर दिया है। गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया गया है।
पर्चे में माओवादियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा गरीब जनता को फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही गई है और गरीब किसानों के खिलाफ पुलिसिया दमन का विरोध करने कहा है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।


