महिला नक्सली कमांडर का पुलिस ने किया इंकाउंटर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

By भाषा | Updated: November 22, 2018 02:29 IST2018-11-22T02:29:34+5:302018-11-22T02:29:34+5:30

अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को आज पुशपाल थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था।

Naxal commander killed in an encounter in chhattisgarh | महिला नक्सली कमांडर का पुलिस ने किया इंकाउंटर, सिर पर था 8 लाख का इनाम

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपए की इनामी एक महिला नक्सली कमांडर को मार गिराया है सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के पुशपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंतलनार और डोंडीपदर गांव के पास सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में म​हिला नक्सली को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को आज पुशपाल थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब चिंतलनार और डोंडीपदर गांव के करीब जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां महिला नक्सली कमांडर ज्योति मुड़ियामी का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ज्योति पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के प्लाटून नंबर 31 की कमांडर थी। उस पर आठ लाख रुपए का ईनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्योति कांगेर घाटी क्षेत्र में स​क्रिय थी। उसने छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस का अभियान जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Web Title: Naxal commander killed in an encounter in chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे