वाहन जांच के दौरान बस में बरामद हुआ 1000 गोलियों का जखीरा, ड्राइवर और खलासी हिरासत में, जांच जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 20, 2022 17:14 IST2022-02-20T17:12:36+5:302022-02-20T17:14:05+5:30

जांच के दौरान टीम ने एक झोले से 1000 गोलियों को बरामद किया. झोले में 315 बोर की 500 गोली, .32 बोर की 400 गोली और बंदूक की 100 गोलियां रखी हुई थीं.

Nawada 1000 bullets recovered bus during vehicle investigation driver and helper custody investigation  | वाहन जांच के दौरान बस में बरामद हुआ 1000 गोलियों का जखीरा, ड्राइवर और खलासी हिरासत में, जांच जारी

बड़ी मात्रा में गोलियों के बरामद होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.

Highlightsगिरफ्तार किये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोलकाता में जहां से गाड़ी चली थी वहां भी जांच की जाएगी. पूछताछ में पुलिस को बताया है कि गोलियों को पटना पहुंचाने के लिए कहा गया था.

पटनाः बिहार के नवादा जिले के रजौली में वाहन जांच के दौरान गोलियों की बडी खेप को बरामद किया गया है. गोलियों की खेप को पुलिस ने नहीं बल्कि उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है. बरामद 1000 गोलियों का जखीरा एक बस से कोलकाता से पटना लाया जा रहा था.

उत्पाद विभाग की टीम ने गोलियों को लेकर पटना जा रहे शख्स को गिरफ्तार कर रजौली पुलिस के हवाले कर दिया है. टीम ने बस के ड्राइवर और खलासी को भी हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही कोलकाता से पटना आने वाली सभी गाड़ियों में जांच पड़ताल तेज कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि बरामद गोलियों से पटना में दहशत फैलाने की साजिश अपराधियों द्वारा रची जा रही थी.

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर रजौली चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच सामने से आ रही एक बस को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका. जांच के दौरान टीम ने एक झोले से 1000 गोलियों को बरामद किया. झोले में 315 बोर की 500 गोली, .32 बोर की 400 गोली और बंदूक की 100 गोलियां रखी हुई थीं.

गिरफ्तार किये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोलकाता में जहां से गाड़ी चली थी वहां भी जांच की जाएगी. झोला लेकर बस में बैठे शख्स ने बताया कि उसे ये गोलियां पटना पहुंचाने के लिए भेजा गया है. वहीं, बस से गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसे गोलियों को पटना पहुंचाने के लिए कहा गया था.

इस बीच बड़ी मात्रा में गोलियों के बरामद होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कोलकाता से किसने ये गोलियां पटना पहुंचाने के लिए गिरफ्तार शख्स को दिया था और पटना में गोलियों की डिलीवरी कहां होनी थी.

Web Title: Nawada 1000 bullets recovered bus during vehicle investigation driver and helper custody investigation 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे