नवसारीः 26 वर्षीय बिहार निवासी युवक ने अपनी नाबालिग लिव-इन-पार्टनर की गला घोंटकर हत्या की, खुद भी फांसी लगाकर दी जान, जानें आखिर क्या है वजह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 19:08 IST2023-06-24T19:06:57+5:302023-06-24T19:08:18+5:30
बिलिमोरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि युवक लगभग एक साल से लड़की के साथ रह रहा था और एक कारखाने में मजदूरी करता था।

लिव-इन-पार्टनर लड़की के बालिग होने के बाद शादी करने की योजना बना रहा था।
नवसारीःगुजरात के नवसारी जिले के बिलिमोरा के पास 26 वर्षीय एक युवक ने अपनी नाबालिग लिव-इन-पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिलिमोरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि युवक लगभग एक साल से लड़की के साथ रह रहा था और एक कारखाने में मजदूरी करता था।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद बिहार निवासी युवक ने लड़की का गला घोंट दिया और खुद भी फांसी लगा ली। दोनों बिलिमोरा शहर के पास अंटालिया गांव में रह रहे थे। पास में रहने वाले युवक के एक रिश्तेदार का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि लिव-इन-पार्टनर लड़की के बालिग होने के बाद शादी करने की योजना बना रहा था।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, लड़की ने युवक के रिश्तेदार को बताया था कि वह मादक पदार्थ लेने के बाद हिंसक हो जाता है और उसके साथ मारपीट करता है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात युवक नशे की हालत में घर लौटा, जिसके बाद नाबालिग के साथ उसका झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने नाबालिग की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे ली।