महाराष्ट्र: प्रेमी पर लगातार बना रही थी शादी का दबाव; आरोपी सोसायटी गार्ड ने महिला को उतारा मौत के घाट, शव को झाड़ियों में फेंका

By अंजली चौहान | Published: February 16, 2023 12:02 PM2023-02-16T12:02:05+5:302023-02-16T12:14:32+5:30

हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है। 

Navi Mumbai woman was constantly pressuring for marriage guard of the accused society killed the woman threw the dead body in the bushes | महाराष्ट्र: प्रेमी पर लगातार बना रही थी शादी का दबाव; आरोपी सोसायटी गार्ड ने महिला को उतारा मौत के घाट, शव को झाड़ियों में फेंका

फाइल फोटो

Highlights नवी मुंबई में पुरुष महिला के बीच संबंध के कारण महिला की हत्या प्रेमिका की हत्या करने का प्रेमी पर लगा आरोप आरोपी शख्स ने गला घोंटकर हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका

नवी मुंबई:महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सिक्योरिटी गार्ड पर सोसायटी में रहने वाली एक महिला की हत्या करने का आरोप लगा है। मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। गुरुवार को नवी मुंबई की ओर से जानकारी दी गई कि 40 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने एक विवाहित महिला की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है। 

बताया जा रहा है कि सोसायटी में रहने वाली विवाहित महिला और गार्ड के बीच संबंध थे। दोनों के बीच रिश्ता काफी समय पहले से चल रहा था। इस बीच महिला आरोपी राजकुमार बाबूराम पाल के ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी।

पुलिस के अनुसार, महिला लगातार आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी और इससे आरोपी काफी परेशान हो गया। वह महिला से छुटकारा पाना चाहता था। उसने महिला के दुपट्टे से उसका गला घोट दिया और सबूत मिटाने के लिए उसने शव को झाड़ियों में फेंक दिया। 

मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ कोलेकर ने बताया कि 12 फरवरी को ठाणे जिले के नवी मुंबई शहर के कोपरखैरने इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए मामले की जांच की तो सारा मामला सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Navi Mumbai woman was constantly pressuring for marriage guard of the accused society killed the woman threw the dead body in the bushes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे