महाराष्ट्र: तालाब में नग्न हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस ने की जांच तो सामने आया चौंकाने वाला सच

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 4, 2019 07:24 PM2019-06-04T19:24:36+5:302019-06-04T19:27:44+5:30

तीन महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। बीती 23 मई तो उसने फोन कर सुवर्णा को शराब पीने के लिए खुदिकपाड़ा गांव के तालाब के पास बुलाया। वहां दोनों ने शराब पी और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी के मुताबिक उसने जब दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो महिला ने मना कर दिया। इस पर...

Navi Mumbai: Police solves murder mystery of Naked Dead Body found in the Pond | महाराष्ट्र: तालाब में नग्न हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस ने की जांच तो सामने आया चौंकाने वाला सच

महाराष्ट्र: तालाब में नग्न हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस ने की जांच तो सामने आया चौंकाने वाला सच

Highlightsतालाब में नग्न हालत में मिली महिला की लाशपुलिस ने आरोपी को पकड़ सुलझाई हत्या की गुत्थी

24 मई की दोपहर, नवी मुंबई के खिदुकपाड़ा गांव का तालाब और उसमें नग्न हालत में उतराती महिला की लाश! जो भी राहगीर वहां से गुजरा, कदम खुद-ब-खुद ठिठक गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में जो रिपोर्ट आई वो चौंकाने वाली थी। डॉक्टरों के मुताबिक 35 वर्षीय महिला की मौत पानी डूबने से हुई थी लेकिन जिस हालत में लाश मिली थी, उससे पुलिस के शक की शांत नहीं हुई और जांच आगे बढ़ाई। 

मिड-डे की खबर के मुताबिक जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती गई, महिला की मौत की गुत्थी में नए मोड़ आते गए और इसे सुलझाने में खाकी को 9 दिन लगे। 

दरअसल, 24 मई को कलमबोली इलाके के बल्केश्वर मंदिर से लौटने वाले राहगीरों को जब नग्न हालत में तालाब में उतराती हुई महिला की लाश दिखी तो उन्होंने फौरन पुलिस को इत्तेला दी। पुलिस ने लाश बरामद कर पनवेल रूरल हॉस्पिटल भेज दी। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत का प्राथमिक कारण डूबने का है। 

कलमबोली पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सतीश गायकवाड़ ने मीडिया को बताया कि चूंकि महिला की मौत डूबने से बताई गई थी लेकिन पुलिस को आत्महत्या के कारण इस पर यकीन नहीं हुआ। लाश की शिनाख्त के लिए एक टीम बनाई गई। 27 मई को पुलिस को मामले में पहला सुराग मिला। खुदिकपाड़ी गांव के पास रहने वाले एक शख्स ने महिला की पहचान की और बताया कि वह पास की बिल्डिंग मे किराए पर रहती थी। 

पुलिस को महिला के कमरे से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र मिला। जिनके मुताबिक उसकी उम्र 35 वर्ष और नाम सुवर्णा कदम था। आधार कार्ड में रायगढ़ के चिंदरन गांव का पता लिखा था। पुलिस उस पते पहुंची और महिला के घरवालों और रिश्तेदारों ने उसकी शिनाख्त की। 

पुलिस ने जांच में पाया कि सुवर्णा एक तलाकशुदा महिला थी और लोगों के घरों में कामकाज कर जीवन-यापन करती थी। सुवर्णा की मां ने बताया था कि उसे तैरना आता था तो उसकी मौत डूबने से कैसे हो सकती है?

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि जिस दिन सुवर्णा की लाश मिली थी उसी दिन से गांव का एक शख्स 38 वर्षीय राम भोइर भी लापता चल रहा था। पुलिस जांच में पता लगाया था कि राम भोइर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह सुवर्णा के साथ पिछले तीन महीनों से अवैध संबंधों में था। राम गांव आया तो पुलिस ने 31 मई को उसे दबोच लिया। उसने सुवर्णा की हत्या करने की बात कबूली। 

उसने बताया कि तीन महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। बीती 23 मई तो उसने फोन कर सुवर्णा को शराब पीने के लिए खुदिकपाड़ा गांव के तालाब के पास बुलाया था। वहां दोनों ने शराब पी और शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी के मुताबिक, उसने जब दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो महिला ने मना कर दिया। इस पर उसने सुवर्णा को और शराब पिलाई। इसके बाद नशे में धुत महिला को खूब मारा-पीटा और तालाब में धकेल दिया।

नशे में होने के कारण सुवर्णा तैर नहीं सकी और आरोपी ने उसके डूबने का इंतजार किया और फिर फरार हो गया। रात में करीब ढाई बजे आरोपी को याद आया कि वह सुवर्णा के कपड़े मौके पर ही छोड़ आया है तो वह फिर से वहां गया और कपड़े तालाब में फेंक आया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सबूत मिटाने और हत्या करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को 11 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Web Title: Navi Mumbai: Police solves murder mystery of Naked Dead Body found in the Pond

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे