Narmada-Betwa River: नर्मदा में छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए पांच किशोर बेतवा में डूबे, गुजरात और यूपी में बड़ा हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2024 18:19 IST2024-05-14T18:19:06+5:302024-05-14T18:19:53+5:30

Narmada-Betwa River: नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है।"

Narmada-Betwa River 45-year old man with six children dies drowning in Narmada five teenagers went picnic drown in Betwa major accident in Gujarat and UP | Narmada-Betwa River: नर्मदा में छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय शख्स की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए पांच किशोर बेतवा में डूबे, गुजरात और यूपी में बड़ा हादसा

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे। पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे। अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।

Narmada-Betwa River: गुजरात में नर्मदा जिले के पोइचा गांव में मंगलवार को छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति के नर्मदा नदी में डूब जाने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है।"

उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे। यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे। पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।

पिकनिक मनाने गये पांच किशोरों की बेतवा नदी में डूबने से मौत

जालौन जिले के कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गये पांच किशोरों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। सभी के शव मंगलवार को नदी से निकाले गये। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के बागौरा मुहल्ले के रहने वाले पांच लड़के आर्यन (16), अनुभव बुंदेला (17), शिवा (16), महेंद्र प्रताप (17) और हेमंत (17) सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट गए थे। इस दौरान वे सभी नहाने के लिये नदी में उतरे और गहरे पानी में जाने से डूब गये।

उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने नदी के किनारे लड़कों की मोटरसाइकिल और स्कूटी खड़ी देखी। इसके साथ ही उनके कपड़े एवं जूता-चप्पल देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

इस बीच, खबर पाकर लड़कों के परिजन भी घाट पर पहुंचे और अपने-अपने लड़कों के कपड़ों और अन्य चीजों की पहचान की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पांचों किशोरों के शव नदी से निकाल लिये। सभी शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

Web Title: Narmada-Betwa River 45-year old man with six children dies drowning in Narmada five teenagers went picnic drown in Betwa major accident in Gujarat and UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे